Lockdown in Moradabad : कोरोना ने बढ़ाया इंटरनेट का पारा, बढ़ी खपत, ब्रॉडबैंड के लिए इन नंबरों पर मिलाएं फोन Moradabad News

सात हजार से बढ़कर 16 हजार जीबी हुई प्रतिदिन की खपत। आनलाइन स्कूल व वर्क फ्रॉम होम के चलते इंटरनेट की बढ़ी मांग।

By Narendra KumarEdited By: Publish:Sun, 12 Apr 2020 11:05 AM (IST) Updated:Sun, 12 Apr 2020 11:05 AM (IST)
Lockdown in Moradabad : कोरोना ने बढ़ाया इंटरनेट का पारा, बढ़ी खपत, ब्रॉडबैंड के लिए इन नंबरों पर मिलाएं फोन  Moradabad News
Lockdown in Moradabad : कोरोना ने बढ़ाया इंटरनेट का पारा, बढ़ी खपत, ब्रॉडबैंड के लिए इन नंबरों पर मिलाएं फोन Moradabad News

मुरादाबाद (प्रदीप चौरसिया)। लॉकडाउन के दौरान घरों में कैद लोगों के लिए इंटरनेट ही इंटरटेनमेंट का बड़ा साधन बन गया है। वर्क फ्रॉम होम यानी आफिस का काम हो या पढ़ाई के लिए लोग ब्रॉडबैंड कनेक्शन ले रहे हैं।

मनोरंजन का साधन बना इंटरनेट

लॉकडाउन में आफिस, स्कूल, कारोबार सब कुछ बंद है। ऐसे में सुबह से लेकर रात तक घर में रहने वाले लोग काम के साथ इंटरनेट को मनोरंजन के साधन के रूप में इस्तेमाल कर रहे हैं। वाट्सएप, फेसबुक, यूट्यूब का इस्तेमाल बढ़ा है। लोग अपने संबंधियों और आफिस के बास से आनलाइन जुड़े हुए हैं। ऐसे में इंटरनेट के उपयोग में बढ़ोतरी हो गई है। मिसाल के तौर पर जिले में सामान्य दिनों में बीएसएनएल मोबाइल डाटा की खपत सात हजार जीबी प्रतिदिन थी, जो अब 16 हजार जीबी हो गई है। सुबह छह बजे से रात एक बजे तक लगातार इंटरनेट का लोग प्रयोग कर रहे हैं।

धीमी गति से वर्क फ्राम होम में दिक्कत

मोबाइल का नेटवर्क धीमी गति से चलने से घर में बैठकर आफिस में काम करने वालों को दिक्कतें आ रही हैं। इसके लिए अस्थायी ब्राडबैैंड कनेक्शन लग रहे हैं।

बीएसएनएल ने जारी किया टोल फ्री नंबर-1500

बीएसएनएल ने भारत फाइबर टू होम और लैैंडलाइन पर ब्राडबैंड कनेक्शन के लिए टोल फ्री नंबर 1500 जारी कर रखा है। इस पर कॉल कर घर बैठे कनेक्शन लगवा सकते है। महाप्रबंधक संजय प्रसाद ने बताया कि लॉकडाउन के बाद इंटरनेट का प्रयोग दोगुना से अधिक हो गया है। लॉकडाउन के दौरान सौ से अधिक लोगों ने ब्राडबैैंड व भारत फाइबर टू होम का कनेक्शन लगवाया है।

इन फोन नंबर भी कॉल कर लगवा सकते हैं ब्राडबैैंड

9456056335

9568325555

9411341515

chat bot
आपका साथी