सत्याग्रह एक्सप्रेस में सह यात्री ने चुरा ली मोबाइल, शोर मचने पर पहुंची जीआरपी

Mobile theft in Satyagraha Express रक्सौल से आनंद विहार जाने वाली सत्याग्रह एक्सप्रेस के शनिवार सुबह पांच बजे मुरादाबाद स्टेशन पर रुकते ही स्लीपर कोच में सवार उमेश कुमार सौरभ ने मोबाइल चोरी होने का शोर मचाना शुरू कर दिया।

By Narendra KumarEdited By: Publish:Sun, 17 Jan 2021 06:40 AM (IST) Updated:Sun, 17 Jan 2021 06:40 AM (IST)
सत्याग्रह एक्सप्रेस में सह यात्री ने चुरा ली मोबाइल, शोर मचने पर पहुंची जीआरपी
जांच में सामने बैठे सह यात्री के पास ही मोबाइल बरामद हो गई।

मुरादाबाद। रक्सौल से आनंद विहार जाने वाली सत्याग्रह एक्सप्रेस के शनिवार सुबह पांच बजे मुरादाबाद स्टेशन पर रुकते ही स्लीपर कोच में सवार उमेश कुमार सौरभ ने मोबाइल चोरी होने का शोर मचाना शुरू कर दिया। इस पर जीआरपी कोच में पहुंच गई। जांच में सामने बैठे सह यात्री के पास ही मोबाइल बरामद हो गई।

यात्री का कहना था कि वह हाथ में मोबाइल लेकर सो रहा था, उसी समय किसी ने मोबाइल चोरी कर ली। प्लेटफार्म पर तैनात जीआरपी के सिपाही कोच के अंदर पहुंचे। आसपास बैठे यात्रियों की तलाशी ली तो सामने बैठे सह यात्री बिट्टू निवासी संगरुर (पंजाब) के पास मोबाइल मिल गया। जीआरपी ने उमेश कुमार सौरभ के तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया और बिट्टू को गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत किया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

chat bot
आपका साथी