शहर की बिगड़ी आबोहवा, 295 पहुंचा प्रदूषण का स्तर

शहर की आबोहवा फिर जहरीली हो गई है। प्रदूषण का स्तर रेड जोन के करीब पहुंचा।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 23 Oct 2020 03:14 AM (IST) Updated:Fri, 23 Oct 2020 03:14 AM (IST)
शहर की बिगड़ी आबोहवा, 295 पहुंचा प्रदूषण का स्तर
शहर की बिगड़ी आबोहवा, 295 पहुंचा प्रदूषण का स्तर

मुरादाबाद,जासं : शहर की आबोहवा फिर जहरीली हो गई है। प्रदूषण का स्तर रेड जोन के करीब 295 माइक्रोग्राम प्रति मीटर क्यूब पहुंच गया है। पीएम-10 की मात्रा अधिक होने से मौसम में नमी के कारण बारीक कण जमीन की सतह से ऊपर नहीं जा रहे हैं। एयर क्वालिटी इंडेक्स की रिपोर्ट के अनुसार देश में 11वें स्थान पर मुरादाबाद में प्रदूषण का स्तर है। प्रदूषण में सबसे बुरा हाल प्रदेश के बागपत शहर का है। इस शहर में प्रदूषण का स्तर 331 माइक्रोग्राम प्रति घन क्यूब पहुंचने से रेड जोन में पहुंच गया है। इसमें देश सात शहर सबसे ज्यादा प्रदूषित होने से रेड जोन में हैं। अगर आवोहवा नहीं सुधरी तो 300 के पार होते ही रेड जोन में आ जाएगा। इनमें उप्र के चार शहर हैं। बढ़ता प्रदूषण सुबह सैर सपाटा करने वालों के लिए घातक हो सकता है। इसलिए बिना मास्क लगाए घर से नहीं निकलें। मुरादाबाद में पीतल उद्योग व ई कचरा जलने व वाहनों की आवाजाही बढ़ने से धुंआ फॉग के रूप में जमीन से कुछ ही ऊंचाई है। विशेषज्ञों की मानें तो गर्मी में हवा गर्म होने से प्रदूषण कम हो जाता है लेकिन, सर्दी में हवा ठंडी होने से ऊपर नहीं जा पाता है। इससे सांस लेने में तकलीफ हो सकती है। जिससे फेफड़ों से शुद्ध रक्त का संचार प्रभावित होने से दिल का दौरा भी पड़ सकता है। इसलिए इन दिनों बदलते मौसम में सावधान रहने की जरूरत है।

---------

देश के टॉ-15 शहरों में प्रदूषण

बागपत 331

ग्रेटर नोएडा 328

गाजियाबाद 318

फरीदाबाद 315

पानीपत 312

धारूहा 310

नोएडा 308

लखनऊ 298

दिल्ली 296

बहादुर गढ़ 295

मुरादाबाद 294

भिवाड़ी 285

बुलंदशहर 282

बल्लभगढ़ 279

chat bot
आपका साथी