नागरिक जनकल्याण समिति ने मनाया सर सैयद-डे

रविवार को नागरिक जनकल्याण समिति की बैठक सर सैयद-डे के उपलक्ष्य में लालबा स्थित कार्यालय में हुई।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 26 Oct 2020 01:52 AM (IST) Updated:Mon, 26 Oct 2020 01:52 AM (IST)
नागरिक जनकल्याण समिति ने मनाया सर सैयद-डे
नागरिक जनकल्याण समिति ने मनाया सर सैयद-डे

मुरादाबाद,जासं : रविवार को नागरिक जनकल्याण समिति की बैठक सर सैयद-डे के उपलक्ष्य में लालबाग स्थित कार्यालय पर हुई। जिसकी अध्यक्षता समिति के संस्थापक जाबर खां ने और संचालन फिरोज खान ने किया।

बैठक में जाबर खां ने कहा कि इंसान जन्म से बड़ा नहीं होता, बल्कि काम से बड़ा बनाते हैं। सर सैयद अहमद खां ने अपनी मेहनत, दूरदर्शिता, राष्ट्र चितक तथा कुछ अलग करने के नजरिए से देशवासियों के लिए महत्वपूर्ण कार्य किए। फिरोज खान ने कहा कि सर सैयद अहमद खां ने कौम के विकास के लिए बहुत कार्य किए। बैठक समिति के संस्थापक जाबर खां ने शाहनवा•ा खान को समिति में शामिल करते हुए उन्हें संरक्षक पद पर मनोनीत किया। बैठक में शावेज खान, मि•रा •िाया, ख्याल मुरादाबादी, मुहम्मद तन्•ाीम अली, •ाुबैर अली, अहमद मुरादाबादी, साहिल, उ•ौर व अकबर समेत अन्य लोग मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी