टॉपर्र्स की कॉपी देखकर टॉपर बनेंगे बच्चे Moradabad News

सीबीएसई बोर्ड ने दसवीं व 12वीं के बच्चों की मदद के लिए टॉपर्स की कॉपी का सहारा लिया है। पूर्व के सभी टॉपर्स की कॉपी को स्कैन करके सीडी के माध्यम से सभी स्कूलों में भेजा गया है.

By Narendra KumarEdited By: Publish:Mon, 02 Dec 2019 08:27 AM (IST) Updated:Mon, 02 Dec 2019 08:27 AM (IST)
टॉपर्र्स की कॉपी देखकर टॉपर बनेंगे बच्चे Moradabad News
टॉपर्र्स की कॉपी देखकर टॉपर बनेंगे बच्चे Moradabad News

मुरादाबाद (प्रांजुल श्रीवास्तव)। बढ़ती प्रतिस्पद्र्धा के बीच बच्चों को तनाव मुक्त रखने के लिए सीबीएसई ने पूर्व के टॉपर्स का सहारा लिया है। बोर्ड की ओर से सभी स्कूलों में इन टॉपर्स की कापी भेजी गई हैं, जिनसे बच्चे सीख सकें कि उन्हें परीक्षा के दौरान किस तरह से कॉपी लिखनी है।

स्कूलों को भेजी गयीं टॉपर्स की कापियां

ढाई महीने बाद शुरू होने जा रही परीक्षाओं की तैयारी सीबीएसई बोर्ड ने शुरू कर दी है। इसके अलावा स्कूलों में भी बच्चों को परीक्षा देने के गुर सिखाए जा रहे हैं। इस बीच सीबीएसई बोर्ड ने दसवीं व 12वीं के बच्चों की मदद के लिए टॉपर्स की कॉपी का सहारा लिया है। पूर्व के सभी टॉपर्स की कॉपी को स्कैन करके सीडी के माध्यम से सभी स्कूलों में भेजा गया है, जिससे बच्चे समझ सकें कि परीक्षा के दौरान वे कैसे लिखें, सटीक लिखें और फोकस स्टडी करें।

नए पैटर्न के सैंपल पेपर भी किए अपलोड

सीबीएसई ने बच्चों की मदद के लिए स्कैन कॉपी की सीडी के अलावा नए पैटर्न पर आधारित सैंपल पेपर भी तैयार किए हैं। इन्हें वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है। इसके अलावा बदले मूल्यांकन के तरीके से भी छात्रों को अवगत कराया जा रहा है, जिससे वे परीक्षा के दौरान जान सकें कि उनकी प्राथमिकता कौन से सवालों की है।

प्रतिस्पर्धा हर क्षेत्र में है, जिसके साथ हमें भी चलना होगा। बच्चे तनाव ग्रस्त न हों, इसके लिए हमने पूर्व के टॉपर्स स्टूडेंट की स्कैन कॉपी सीडी के माध्यम से भेजी हैं। स्कूलों को निर्देश दिए गए हैं कि उनकी लिखी गई कॉपी से छात्रों की तैयारी करवाएं।

- रनबीर सिंह, क्षेत्रीय अधिकारी सीबीएसई।  

chat bot
आपका साथी