सांसद आजम की बहन, बेटे और विधायक नसीर खान के खिलाफ 28 मुकदमों में चार्जशीट

जौहर यूनिवर्सिटी की जमीनोंं से जुड़े 28 केस में सांसद आजम की बहन बेटे और विधायक नसीर खान के खिलाफ चार्जशीट दाखिल कर दी गई है।

By Narendra KumarEdited By: Publish:Fri, 04 Sep 2020 05:25 PM (IST) Updated:Fri, 04 Sep 2020 06:29 PM (IST)
सांसद आजम की बहन, बेटे और विधायक नसीर खान के खिलाफ 28 मुकदमों में चार्जशीट
सांसद आजम की बहन, बेटे और विधायक नसीर खान के खिलाफ 28 मुकदमों में चार्जशीट

रामपुर। मुहम्मद अली जौहर यूनिवर्सिटी के लिए जमीनें कब्जाने के 28 मुकदमों में पुलिस ने अब सांसद आजम खां की पत्नी शहर विधायक डा. तजीन फात्मा, बहन निकहत अफलाक, बेटे अदीब आजम व अब्दुल्ला आजम के खिलाफ कोर्ट में चार्जशीट दाखिल कर दी है। इनके साथ ही चमरौआ से सपा विधायक नसीर खां समेत जौहर ट्रस्ट के सभी सदस्यों को भी दोषी माना है।

जौहर यूनिवर्सिटी के लिए जमीनें कब्जाने के मामले में सांसद आजम खां के खिलाफ 30 मुकदमे दर्ज हैं। इन मामलों में पहले आजम खां और पूर्व सीओ सिटी आले हसन खां को नामजद किया गया था। लेकिन, पुलिस की विवेचना में ट्रस्ट के सभी सदस्य दोषी पाए गए हैं। जौहर यूनिवर्सिटी की जमीनों को लेकर पिछले साल जुलाई माह में 26 किसानों ने मुकदमे कराए थे। आरोप लगाया कि सपा शासनकाल में उनकी जमीन जबरन यूनिवर्सिटी में मिला ली गई। प्रशासन ने भी मुकदमे कायम कराए। साथ ही आजम खां को भूमाफिया घोषित कर दिया गया। यूनिवर्सिटी को मौलाना मुहम्मद अली जौहर ट्रस्ट संचालित करती है। ट्रस्ट के नाम ही सारी जमीनें हैं। आजम खां इस ट्रस्ट के अध्यक्ष हैं और उनकी पत्नी डा. तजीन फात्मा सचिव हैं, जबकि दोनों बेटे अदीब और अब्दुल्ला आजम सदस्य हैं। निकहत अफलाक कोषाध्यक्ष हैं। जमीन से जुड़े मुकदमों की जांच के लिए एसआइटी का गठन किया गया था। एसआइटी ने जांच पड़ताल में पाया कि जमीनें ट्रस्ट के नाम हैं, इसलिए ट्रस्ट के सभी पदाधिकारी और सदस्य इसके लिए जिम्मेदार हैं। पुलिस ने अब आजम खां की पत्नी विधायक तजीन फात्मा, बेटे अदीब आजम, अब्दुल्ला आजम, बहन निकहत अफलाक, विधायक एवं ट्रस्ट के सदस्य नसीर खां, जिला सहकारी बैंक के पूर्व अध्यक्ष सलीम कासिम, वजीर गंज लखनऊ निवासी मुस्ताक अहमद सिद्दीकी नौचंदी मेरठ निवासी जकी उर्रहमान सिद्दीकी, स्टेशन रोड सीतापुर निवासी फसीह जैदी के खिलाफ चार्जशीट दाखिल कर दी है।

अभी जेल में हैं आजम खां 

आजम खां, उनकी पत्नी और बेटे अब्दुल्ला छह माह से जेल में बंद हैं। पुलिस अधीक्षक शगुन गौतम ने बताया कि आजम खां और आलेहसन खां के खिलाफ पहले ही चार्जशीट लगाई जा चुकी है। विवेचना में ट्रस्ट के सभी सदस्य दोषी पाए गए हैं। अब इनके खिलाफ अदालत में चार्जशीट दाखिल कर दी गई है।

धोखाधड़ी में फंसे पूर्व ईओ

जौहर यूनिवर्सिटी में कस्टोडियन की भी बीघा जमीन है। इस जमीन को वक्फ की दर्शाकर यूनिवर्सिटी में मिला लिया गया। इस मामले में वक्फ के मुतावल्ली मसूद गुड्डू और आजम खां के खिलाफ शहर कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। विवेचना में इन दोनों के साथ ही पूर्व ईओ मुहम्मद तारिक निवासी लायर्स कालोनी आगरा और जौहर यूनिवर्सिटी के पूर्व रजिस्ट्रार आरए कुरैशी निवासी हुसैनगंज लखनऊ को भी दोषी पाया गया है। इन सभी खिलाफ चार्जशीट लगा दी गई है।

chat bot
आपका साथी