प्रवासी मजदूरों की समस्या को लेकर कैबिनेट मंत्री ने एआरटीओ को लिया लाइन पर Amroha News

प्रवासी मजदूरों के लिए एक घंटे में बसों की व्यवस्था कराने के दिए निर्देश। कैबिनेट मंत्री ने कहा कि प्रवासी मजदूरों को समस्या न हो सरकार इसका पूरा ध्यान रख रही है।

By Ravi SinghEdited By: Publish:Sat, 16 May 2020 01:46 PM (IST) Updated:Sat, 16 May 2020 01:46 PM (IST)
प्रवासी मजदूरों की समस्या को लेकर कैबिनेट मंत्री ने एआरटीओ को लिया लाइन पर Amroha News
प्रवासी मजदूरों की समस्या को लेकर कैबिनेट मंत्री ने एआरटीओ को लिया लाइन पर Amroha News

अमरोहा,जेएनएन। गजरौला के बसंत होटल परिसर में किचन के उद्घाटन को पहुंचे कैबिनेट मंत्री चेतन चौहान मजदूरो की समस्याओं को लेकर गुस्से में आ गए। उन्होंने सीधे मोबाइल पर एआरटीओ को लाइन पर लिया। कहा एक घन्टे में बसों की व्यवस्था कराएं। रोडवेज व निजी वाहन कोई भी मिले उसे तत्काल मजदूरों के लिए उपलब्ध कराया जाए । मजदूरो को घर जाने में कोई दिक्कत नहीं आनी चाहिए। उसके बाद मंत्री ने प्रेस को बताया कि 16 बसें पहुंचने वाली हैं। यहां उन्होंने रोडवेज बस स्टैंड परिसर व डीपीएस पर भोजन के पैकेट भी श्रमिको को वितरित किए। गजरौला में करीब 400 से अधिक श्रमिक ठहरे हुए हैं। कोरोना के प्रकोप के कारण सरकार की ओर से घोषित लॉकडाउन के कारण हजारों प्रवासी मजदूर विभिन्न शहरों और जिलों में फंस गए हैं। सैकड़ों किलोमीटर का सफर हजारों मजदूरों ने पैदल ही तय कर लिया है। हालांकि सरकार मजदूरों को सकुशल घर पहुंचाने के लिए ट्रेन और बस की व्यवस्था कर रही है।  

chat bot
आपका साथी