By-election in Amroha : सपा से प्रत्‍याशी घोषित होने के बाद रालोद के अरमानों पर फिरा पानी

By-election in Amroha सपा के साथ गठबंधन कर अपना प्रत्याशी उतारने की थी तैयारी। अमरोहा में उपचुनाव को लेकर स‍ियासी दल पूरी ताकत झोंकने के मूड में। सपा की ओर से अभी अभी बुलंदशहर सीट पर अपना प्रत्याशी नहीं उतारा गया है।

By Narendra KumarEdited By: Publish:Tue, 06 Oct 2020 04:55 PM (IST) Updated:Tue, 06 Oct 2020 04:55 PM (IST)
By-election in Amroha : सपा से प्रत्‍याशी घोषित होने के बाद रालोद के अरमानों पर फिरा पानी
सपा से प्रत्‍याशी घोषित होने के बाद रालोद के अरमानों पर फिरा पानी।

अमरोहा। सपा के साठ गठबंधन का दावा करके राष्ट्रीय लोकदल नौगावां सादात सीट पर अपना प्रत्याशी उतारने का सपना संजोये था। मगर सपा से प्रत्याशी का एलान होने के साथ ही उसके अरमानों पर पानी फिर गया।

उपचुनाव की घोषणा से पहले ही 23 सितंबर को अमरोहा में आयोजित एक प्रेस वार्ता में रालोद युवा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने सपा से गठबंधन का एलान करते हुए नौगावां सादात विधानसभा सीट पर अपने दल का प्रत्याशी उतारने की संभावना जताई थी। मगर थोड़ी देर बाद ही सपा के राष्ट्रीय सचिव मौलाना जावेद आब्दी ने इस सीट पर सपा प्रत्याशी के ही मैदान में उतरने का एलान कर दिया था। इससे रालोद के दावे की हवा निकल गई थी। सपा के साथ गठबंधन के बाद इस सीट पर मनवीर चिकारा जोरशोर से अपनी दावेदारी ठोक रहे थे। वहीं पूर्व विधायक अशफाक अली खां भी गठबंधन के टिकट पर चुनाव लड़ने के इच्छुक थे। मगर सोमवार को सपा की ओर से मौलाना जावेद आब्दी को प्रत्याशी घोषित किए जाने के बाद इस तरह की चर्चाओं पर विराम लग गया। हालांकि सपा की ओर से जारी की गई प्रत्याशियों की सूची में अभी बुलंदशहर सीट पर अपना प्रत्याशी घोषित नहीं किया गया है। चर्चा है कि गठबंधन की स्थिति में सपा उक्त सीट रालोद को देगा।

chat bot
आपका साथी