Bulldozer in Action : यूपी के इस जिले में व्यापक स्तर पर हटाया जाएगा अतिक्रमण, नगर निगम ने कस ली कमर

नगर विधायक रितेश गुप्ता यह भी बोले कि जनता और पार्षदों से मिलने का समय मिलना चाहिए। आजकल जनता से भी अधिकारी नहीं मिल रहे हैं। जहां बैठने का स्थान है वहां बैठें। गार्ड पार्षद व फरियादी को अफसरों के पास जाने नहीं देते ऐसा मेरे सुनने में आया है।शहर में रामगंगा विहार हरथला बुधबाजार की सड़कें ठीक होनी चाहिए। शहर की सफाई व्यवस्था खराब है उसमें सुधार होना चाहिए।

By Tej Prakash Saini Edited By: Mohammed Ammar Publish:Sat, 11 May 2024 02:58 PM (IST) Updated:Sat, 11 May 2024 02:58 PM (IST)
Bulldozer in Action : यूपी के इस जिले में व्यापक स्तर पर हटाया जाएगा अतिक्रमण, नगर निगम ने कस ली कमर
Bulldozer in Action : यूपी के इस जिले में व्यापक स्तर पर हटाया जाएगा अतिक्रमण

जागरण संवाददाता,मुरादाबाद : विशेष अतिक्रमण अभियान चलाने को नगर निगम ने रोस्टर जारी करने के बाद पूरी तरह कमर कस ली है। 13 मई से छह जून तक थानावार अतिक्रमण हटाने से पहले एनाउंसमेंट कराया जाएगा। जिससे नगर निगम पर अचानक अतिक्रमण हटाने के आरोप न लगें। एनाउंसमेंट के बाद अगर स्वयं अतिक्रमण नहीं हटाया तो बुलडोजर से नगर निगम की टीम हटाएगी।

नाले, नाली, ग्रीन बेल्ट की जमीन पर पक्का या अस्थायी निर्माण करने और सरकारी जमीन व सड़क को घेरने वालों का अतिक्रमण हटेगा। शहर में 13 मई से चलने वाल विशेष अतिक्रमण अभियान की प्लानिंग को लेकर नगर आयुक्त दिव्यांशु़ पटेल व अपर नगर आयुक्त अतुल कुमार से बात करने की कोशिश की गई, लेकिन, वह नहीं मिले। अपर नगर आयुक्त अजीत कुमार द्वितीय से पूरे विशेष अतिक्रमण अभियान चलाने को लेकर बात की। उन्होंने विस्तार इस पर चर्चा की। नगर आयुक्त, महापौर और नगर विधायक से बातचीत

क्या बोले विधायक 

नगर विधायक रितेश गुप्ता यह भी बोले कि जनता और पार्षदों से मिलने का समय मिलना चाहिए। आजकल जनता से भी अधिकारी नहीं मिल रहे हैं। जहां बैठने का स्थान है, वहां बैठें। गार्ड पार्षद व फरियादी को अफसरों के पास जाने नहीं देते, ऐसा मेरे सुनने में आया है।

शहर में रामगंगा विहार, हरथला, बुधबाजार की सड़कें ठीक होनी चाहिए। शहर की सफाई व्यवस्था बहुत खराब है, उसमें सुधार होना चाहिए। पार्षद व व्यापारी को नगर निगम अफसरों की ओर से सम्मान मिलना चाहिए। शासन से जनता की सेवा के लिए आए हैं तो उनकी समस्या सुननी चाहिए। तानाशाही जैसा रवैया अफसरों का न हो।

chat bot
आपका साथी