खनन को लेकर दारोगा और सिपाही भिड़े Moradabad News

सिपाही और दारोगा में जमकर तकरार हुई। इतना ही नहीं दारोगा के सामने सिपाही ने ट्राली से जबरन मिट्टïी उतरवा दी।

By Narendra KumarEdited By: Publish:Sat, 08 Feb 2020 07:05 AM (IST) Updated:Sat, 08 Feb 2020 07:05 AM (IST)
खनन को लेकर दारोगा और सिपाही भिड़े  Moradabad News
खनन को लेकर दारोगा और सिपाही भिड़े Moradabad News

मुरादाबाद। मिट्टी खनन की ट्राली पकड़े जाने पर दारोगा और सिपाही आपस में भिड़ गए। दोनों में नोकझोंक हुई। सिपाही पैरवी कर रहा था, जबकि दारोगा ने ट्रैक्टर-ट्राली को सीज कर दिया। वरिष्ठ उपनिरीक्षक ने सिपाही के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई करने के लिए रिपोर्ट भेज दी है।

मामला थाना भोजपुर का है। दारोगा रामनिवास सिंह थाने के सिपाही जितेंद्र सिंह, प्रशांत वर्मा और अजय देव के साथ धारक नंगला-मंसूरपुर रोड पर गश्त कर रहे थे। रात करीब दस बजे ढेला नदी की तरफ  से उन्हें मिट्टी से भरी ट्रैक्टर-ट्राली आती मिली। दारोगा ने ट्रैक्टर-ट्राली को रोककर खनन का अनुमति पत्र दिखाने को कहा। इस पर ट्रैक्टर चालक मनोज और विनेश ने दारोगा को बताया कि वह सिपाही अक्षय उप्पल को एक हजार रुपये प्रतिफेरा देते हैं। वह एक रात के तीन हजार रुपये सिपाही को देकर ढेला नदी से मिट्टी भरकर गांव मंसूरपुर को ले जा रहे हैं। दारोगा ने उनसे ड्राइविंग लाइसेंस और ट्रैक्टर के कागजात मांगे लेकिन, वह नहीं दिखा सके। कुछ देर बाद सादे कपड़ों में सिपाही अक्षय उप्पल अपने साथ सिपाही मोनू कुमार के साथ बाइक से मौके पर आ गया।  ट्रैक्टर-ट्राली पकडऩे को लेकर उसकी हल्का इंचार्ज रामनिवास सिंह से नोकझोंक हो गई। सिपाही और दारोगा में जमकर तकरार हुई। इतना ही नहीं दारोगा के सामने सिपाही ने ट्राली से जबरन मिट्टïी उतरवा दी। दारोगा ने भी सिपाही की नहीं सुनी और ट्रैक्टर-ट्राली को थाने ले आए। यहां पर सिपाही ने दारोगा को देख लेने की धमकी दी और चला गया। वरिष्ठ उप निरीक्षक सतराज सिंह ने बताया कि सिपाही ने अनुशासनहीनता की है। उन्होंने पूरे मामले को जीडी में दर्ज करने के बाद उच्चाधिकारियों को रिपोर्ट भेजकर सिपाही के खिलाफ विभागीय कार्रवाई करने की संस्तुति की है।

chat bot
आपका साथी