मुरादाबाद में बढ़ गई ब्राडबैंड की डिमांड, जानिए क्‍या है वजह

Broadband demand लॉकडाउन में सब कुछ बंद होने की वजह से इंटरनेट के उपयोगकर्ता बढ़ गए थे वहीं अब अनलॉक में ऑनलाइन शिक्षा आदि के लिए अब ब्राडबैंड की डिमांड है।

By Narendra KumarEdited By: Publish:Tue, 30 Jun 2020 04:40 PM (IST) Updated:Tue, 30 Jun 2020 04:40 PM (IST)
मुरादाबाद में बढ़ गई ब्राडबैंड की डिमांड, जानिए क्‍या है वजह
मुरादाबाद में बढ़ गई ब्राडबैंड की डिमांड, जानिए क्‍या है वजह

मुरादाबाद। कोरोना वायरस फैलने के बाद पढ़ाई से लेकर अन्य ऑनलाइन काम किए जा रहे हैं। हाईस्पीड इंटरनेट के लिए ब्राडबैंड की मांग बढ़ गई है। बीएसएनएल ने जून में दो हजार से अधिक ब्राडबैंड का कनेक्शन जारी किए हैं।

कोरोना के कारण अप्रैल व मई में लॉकडाउन रहा और सभी स्कूल कालेज व बाजार भी बंद रहे। अधिकांश सरकारी व प्राइवेट आफिस भी बंद रहे हैं। घर में रहने वाले मोबाइल के इंटरनेट से काम चल रहा था। पहली जून से अनलॉक-1 शुरू हो गया। स्कूल बंद होने की वजह से पढ़ाई भी ऑनलाइन कराई जा रही है। अनलॉक होने के बाद भी काफी लोग घर में रहकर काम कर रहे हैं। ऑनलाइन पढ़ाई व बड़ी फाइल भेजने को हाई स्पीड इंटरनेट की आवश्यकता होती है। बीएसएनएल द्वारा टेलीफोन के साथ ब्राडबैंड का कनेक्शन दिया जाता है। इससे भी तेज गति इंटरनेट के लिए फाइबर टू होम कनेक्शन की आवश्यकता होती है। इसके बाद ब्राडबैंड व फाइबर टू होम कनेक्शन की मांग बढ़ गई है।

मोबाइल के आने के बाद टेलीफोन की मांग खत्म हो गई। नई कालोनियों में कॉपर केबल डाला नहीं गया है। फाइबर टू होम के लिए काफी स्थानों पर फाइबर केबल डाला गया है। जहां कॉपर व फाइबर केबल नहीं है, वहां वायरलैस सिस्टम से ब्राडबैंड की सुविधा उपलब्ध कराया जा रहा है। जून में दो हजार ब्राडबैंड व फाइबर टू होम का कनेक्शन लगाया गया है। बीएसएनएल के महाप्रबंधक संजय प्रसाद ने बताया कि अनलॉक होने के बाद ब्राडबैंड व फाइबर टू होम ब्राडबैंड कनेक्शन की काफी मांग बढ़ गई है।

कनेक्शन लेने को कॉल करें15000

एसएमएस करें 54141 

chat bot
आपका साथी