बजरंगी भाईजान ने खून देकर निशा को दी नई जिंदगी Moradabad News

तीन यूनिट खून देकर बचा ली जान पता लगने पर रात एक बजे खून देने पहुंचे बजरंग दल के तीन सदस्य

By Ravi SinghEdited By: Publish:Tue, 31 Mar 2020 10:18 AM (IST) Updated:Tue, 31 Mar 2020 10:18 AM (IST)
बजरंगी भाईजान ने खून देकर निशा को दी नई जिंदगी Moradabad News
बजरंगी भाईजान ने खून देकर निशा को दी नई जिंदगी Moradabad News

मुरादाबाद,जेएनएन। इंसानियत की न तो कोई सरहद होती है और न ही धर्म। इंसानियत की बदौलत ही दुनिया में प्यार और विश्वास कायम है। गंगा-जमुनी तहजीब हमारी धरोहर है। हर गली और कूचे में इस तहजीब के किस्से आपको सुनाई देंगें। मानवता की कुछ ऐसी ही बानगी पेश हुए जिगर मुरादाबादी के शहर मुरादाबाद में। लॉकडाउन के दौरान बजरंगी भाईजान ने जिंदगी और मौत से लड़ रही निशा को खून देकर जान बचाकर सद्भाव की एक नई मिसाल कायम की है।

नगर पंचायत पाकबड़ा के मुहल्ला नई बस्ती निवासी जाकिर की बेटी निशा की रविवार को अचानक बुखार, जाड़ा व उल्टी होनी शुरू हो गयी। बेटी निशा की हालत देखकर परिजन परेशान हो गए। निशा को मुरादाबाद स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। चिकित्सकों के अनुसार निशा के शरीर में खून की कमी थी। डॉक्टर ने पिता से कहा कि तीन यूनिट खून का जल्द इंतजाम करो। जाकिर परेशान थे। पता लगने पर रविवार रात एक बजे बजरंग दल की टीम खून देने पहुंच गई। बजरंग दल के सदस्य अमित शर्मा, नीरज और अमित ठाकुर ने एक-एक यूनिट खून देकर निशा की जान बचा ली। निशा ने अपने बजरंगी भाईजानों का दिल से शुक्रिया अदा किया। मानवता की मिसाल पेश करने वाले दोनों लोगों की तारीफ पूरा शहर कर रहा है। हर और इंसानियत के चर्चे है। लोग ऐसे लोगों से प्रेरणा लेने की बात कह रहे हैं।  

chat bot
आपका साथी