त्योहारी सीजन में कैशलेस हुए एटीएमMoradabad News

कांठ रोड व दिल्ली रोड पर बंद मिले कई बैंकों के एटीएम। पैसा निकालने के लिए भटकते रहे लोग। बैंकों ने एटीएम में पैसा नहीं डाला। इससे लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा। लोग इधर

By Narendra KumarEdited By: Publish:Wed, 09 Oct 2019 07:31 AM (IST) Updated:Wed, 09 Oct 2019 08:40 AM (IST)
त्योहारी सीजन में कैशलेस हुए एटीएमMoradabad News
त्योहारी सीजन में कैशलेस हुए एटीएमMoradabad News

जेएनएन, मुरादाबाद : दिन की शुरुआत दशहरे के उल्लास के साथ हुई थी। बच्चों में मेला जाने का उत्साह था तो बड़ों में अपने बच्चों को मुंह मांगी खरीदारी कराने का, लेकिन बैंकों की ढुलमुल व्यवस्था ने इस उल्लास को काफूर कर दिया। पूरे शहर में ज्यादातर एटीएम खाली मिले। वहीं कई एटीएम तो ऐसे थे, जो खराब पड़े हुए थे। त्योहार के दिन कैश न मिलने के कारण लोग एटीएम के चक्कर काटते नजर आए।

रविवार को बैंक बंद थे, इसके बाद नवमी व दशहरे की छुट्टी के कारण सोमवार और मंगल को भी बंदी रही। इन तीन दिनों में बैंकों की ओर से एटीएम में कैश की समुचित व्यवस्था कराने का दावा किया गया था, लेकिन सोमवार शाम से ही एटीएम खाली होना शुरू हो गए। आलम यह हुआ कि दशहरे के कारण मंगलवार सुबह कैश निकालने पहुंचे लोगों को कई एटीएम पर कैश नहीं मिला, जिस कारण लोग इधर-उधर चक्कर काटते रहे।

पूरे कांठ रोड पर नहीं मिला कैश

-कांठ रोड पर रहने वाले लोगों को कैश के लिए काफी दिक्कत का सामना करना पड़ा। विवेकानंद से लेकर रामगंगा विहार तक स्टेट बैंक, पीएनबी, आइसीआइसीआइ, बैंक ऑफ बड़ौदा, एक्सिस, इलाहाबाद जैसे बैंकों के एटीएम खाली रहे। वहीं पीएसी चौराहे पर लगे स्टेट बैंक का एटीएम भी दोपहर तक खाली हो गया।

दिल्ली रोड पर भी चक्कर लगाते रहे लोग

दिल्ली रोड पर भी एटीएम का यही हाल रहा, सुबह होते ही कई एटीएम कैशलेस हो गए, जिस कारण लोग इधर-उधर भटकते रहे। लोगों का कहना है कि कैश न निकल पाने की वजह से उन्हें दूसरी जगह से व्यवस्था करके बच्चों को मेला दिखाना पड़ा।

chat bot
आपका साथी