Ashok Murder case : हत्‍याकांड के 45 दिन बीते, अभी तक कातिलों को नहीं तलाश पाई पुलिस

Ashok Murder case पाकबड़ा में आइटीआइ अनुदेशक अशोक चौधरी हत्‍याकांड में अभी तक पुलिस के हाथ खाली है। पुलिस अभी तक हत्‍यारों का सुराग नहीं लगा पाई है।

By Narendra KumarEdited By: Publish:Sun, 20 Sep 2020 08:24 PM (IST) Updated:Sun, 20 Sep 2020 08:24 PM (IST)
Ashok Murder case : हत्‍याकांड के 45 दिन बीते, अभी तक कातिलों को नहीं तलाश पाई पुलिस
Ashok Murder case : हत्‍याकांड के 45 दिन बीते, अभी तक कातिलों को नहीं तलाश पाई पुलिस

मुरादाबाद, जेएनएन। पाकबड़ा में आइटीआइ अनुदेशक अशोक कुमार चौधरी के कत्ल को 45 दिन गुजर गए। अब तक करीब 15 लोगों से पुलिस पूछताछ कर चुकी है। दो दिन पहले ही पुलिस ने तीन लोगों को शक के आधार पर उठाया था। उसने पूछताछ के बाद भी पुलिस किसी नतीजे पर नहीं पहुंची। रविवार सुबह तीनों को छोड़ दिया गया। थाना पाकबड़ा के गुरैठा गांव निवासी अशोक कुमार चौधरी आइटीआइ बिलारी में अनुदेशक के पद पर कार्यरत थे। रक्षाबंधन के दिन टीएमयू के सामने ढाबे से घर लौटते समय उन पर हमला हुआ था। आठ अगस्त को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी।

पुलिस ने हत्या के आरोप में मुकदमा लिखकर जांच शुरू की तो कई संदिग्धों के नाम सामने आए। शनिवार को पुलिस ने तीन युवकों को उठा लिया। पुलिस ने संदिग्धों से पूछताछ की। लेकिन, किसी नतीजे पर नहीं पहुंची है। इतना नहीं इस हत्याकांड में पुलिस 45 दिन में करीब पंद्रह लोगों से पूछताछ कर चुकी है। मोबाइल लोकेशन और कॉल डिटेल पर भी पुलिस ने काम किया। लेकिन, कॉल डिटेल के मुताबिक जिन संदिग्धों पर पुलिस को शक था। उनके खिलाफ पुलिस को कोई ठोस सुबूत नहीं मिला। पुलिस दोबारा से हत्यारोपितों की तलाश करने में लग गई है। पुलिस अब नए सिरे से अशोक कुमार के स्वजनों से बात करेगी, क्योंकि हत्या का पर्दाफाश न होने से स्वजन भी आक्रोशित हैं। उन्होंने चेतावनी दी है कि एक अक्टूबर तक अशोक कुमार की हत्या का पर्दाफाश नहीं होता है तो स्वजन थाने में धरना देंगे। प्रभारी निरीक्षक रजनी द्विवेदी ने बताया कि अनुदेशक की हत्या के आरोपितों के बारे में पता लगाने के लिए टीम लगी हुई है। जल्द घटना का पर्दाफाश होगा।

chat bot
आपका साथी