मुरादाबाद में असदुद्दीन ओवैसी बोले-मोदी और योगी के विकास के दावे झूठे हैं, मुसलमानों के साथ हुई नाइंसाफी

ओवैसी ने कहा क‍ि लाकडाउन जीएसटी नोटबंदी ने कारोबार को बर्बाद कर दिया। उन्होंने कहा कि मेरे ऊपर तमाम आरोप लगते हैं मुझे कोई परवाह नहीं मैं जिंदा हूं इसलिए बोलता हूं। अगर तुम सब मेरी बात समझ जाओगे तो तरक्की भी मिलेगी।

By Narendra KumarEdited By: Publish:Wed, 05 Jan 2022 10:51 AM (IST) Updated:Wed, 05 Jan 2022 10:51 AM (IST)
मुरादाबाद में असदुद्दीन ओवैसी बोले-मोदी और योगी के विकास के दावे झूठे हैं, मुसलमानों के साथ हुई नाइंसाफी
कुंदरकी विधानसभा क्षेत्र के डींगरपुर में जनसभा।

मुरादाबाद, संवाद सूत्र। प्रदेश में विधानसभा चुनाव नजदीक आने के साथ ही सियासी पारा चढ़ने लगा है। कुंदरकी में आल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लमीन की जनसभा हुई। अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने मुसलमानों के साथ नाइंसाफी का जिक्र करते हुए बीजेपी, सपा, बसपा, आरएलडी, कांग्रेस पर सवाल खड़े किए।

उन्होंने बाबा साहेब के संविधान को जिंदा रखने के लिए संघर्ष करने को कहा। कहा क‍ि इस बार यूपी का मुसलमान जीतेगा। यूपी में मुस्लिमों के हालात बदतर हैं। हमारे यहां चुनाव लड़ने से दूसरी पार्टियों के पेट में दर्द क्यों हो रहा है। मजलिस किसी के साथ नाइंसाफी नहीं होने देगी, चाहे वह मुस्लिम हो या हिंदू भाई हो, चाहे वह दलित भाई हो, हम सबके साथ रहेंगे। जनसभा का नेतृत्व पूर्व ब्लाक प्रमुख हाफिज मुहम्मद वारिस ने किया। भाषण के दौरान भाजपा, सपा, बसपा और कांग्रेस सहित सभी दल ओवैसी के निशाने पर रहे। कहा क‍ि लाकडाउन, जीएसटी, नोटबंदी ने कारोबार को बर्बाद कर दिया। उन्होंने कहा कि मेरे ऊपर तमाम आरोप लगते हैं, मुझे कोई परवाह नहीं, मैं जिंदा हूं इसलिए बोलता हूं। अगर तुम सब मेरी बात समझ जाओगे तो तरक्की भी मिलेगी और तुम्हें तुम्हारा मुकाम भी। हरिद्वार में धर्म संसद के नाम पर मुसलमानों को खत्म करने की बात की जाती है। छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार है वहां भी यही होता है। अगर जालिम को जालिम कहना भड़काऊ भाषण है तो जब तक अल्लाह जिंदा रखेगा सच्चाई बयां करूंगा। मोदी और योगी के विकास के दावे झूठे हैं। इस मौके पर राष्ट्रीय प्रवक्ता पूर्व विधायक वारिस पठान, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य व प्रभारी कुंदरकी जकी रायनी, पूर्व जिला अध्यक्ष साजिद सैफी, प्रदेश महासचिव यूथ एहतेशाम मंसूरी, प्रदेश कार्यकारिणी यूथ मुनाफ अली, विधानसभा अध्यक्ष इसरार अहमद, आजम, सुयेब तुर्क, आलमगीर, सुहैल पाशा, मौलाना रिहान, डीलर हसनैन, डा. नूर मोहम्मद, हाफिज इंतेखाब आलम, जानेअलम, हाजी रिजवान बरकाती हाजी राशिद हुसैन सहित तमाम समर्थक मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी