सांसद आजम खां का एक और करीबी गिरफ्तार, घोषित था 25 हजार का इनाम

सांसद आजम खां के करीबियों पर लगातार पुलिस का शिकंजा कसता जा रहा है। अब पुलिस ने एक और करीब को पकड़ने में सफलता हासिल की है।

By Narendra KumarEdited By: Publish:Wed, 26 Aug 2020 05:05 PM (IST) Updated:Wed, 26 Aug 2020 05:05 PM (IST)
सांसद आजम खां का एक और करीबी गिरफ्तार, घोषित था 25 हजार का इनाम
सांसद आजम खां का एक और करीबी गिरफ्तार, घोषित था 25 हजार का इनाम

रामपुर। सांसद आजम खां के एक और करीबी गन्ना समिति के पूर्व चेयरमैन मसूद खां गुड्डू को गिरफ्तार कर लिया है। उनकी गिरफ्तारी पर 25 हजार रुपये का इनाम भी था। पुलिस को नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में हुई हिंसा और जौहर यूनिवर्सिटी में कस्टोडियन की जमीन में फर्जीवाड़ा करने समेत पांच मुकदमों में उनकी तलाश थी। लेकिन, वह फरार चल रहे थे। उनके खिलाफ कुर्की के नोटिस भी जारी हो चुके थे।

गंज थाना क्षेत्र के मुहल्ला अट्टा अल्लानूर निवासी मसूद गुड्डू सपा सरकार में गन्ना समिति के चेयरमैन बने थे। पिछले साल सांसद आजम खां और उनके करीबियों पर ताबड़तोड़ मुकदमे दर्ज हुए थे। इनमें डूंगरपुर में मकान तोड़ने, लूटपाट करने, अजीमनगर में कस्टोडियन की जमीन फर्जी तरीके से हथियाने, शहर कोतवाली में मुहल्ला घोसियान में मकान तोड़ने आदि मुकदमे दर्ज हुए। मसूद गुड्डू भी तीन मुकदमे लिखे गए। यह सभी घटनाएं सपा सरकार में हुई थीं। पुलिस को इन मुकदमों में उनकी तलाश थी। इनके अलावा सीएए को लेकर शहर कोतवाली व गंज क्षेत्र में हुई हिंसा में भी गुड्डू आरोपित थे। पुलिस अधीक्षक शगुन गौतम ने बताया कि फरार आरोपित मसूद गुड्डू को बुधवार को शाहबाद गेट के पास से गिरफ्तार किया गया है। गौरतलब है कि मकान तोड़ने और लूटपाट करने आदि के मुकदमों में आरोपित पालिकाध्यक्ष पति अजहर खां भी फरार चल रहे हैं। पिछले दिनों पुलिस ने उनके मकान की कुर्की कर दी थी।

chat bot
आपका साथी