तलाकशुदा पत्नी से परेशान युवक ने एसएसपी आफिस में उठाया आत्‍मघाती कदम, मच गई अफरातफरी

अमरोहा के एक युवक ने एसएसपी आफिस में जहरीला पदार्थ खाकर खुदकुशी करने की कोशिश की। हालात बिगड़ने पर उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। उधर सिविल लाइंस पुलिस ने युवक के खिलाफ खुदकुशी का प्रयास करने के आरोप में मुकदमा दर्ज कर लिया है।

By Narendra KumarEdited By: Publish:Thu, 24 Jun 2021 02:36 PM (IST) Updated:Thu, 24 Jun 2021 02:36 PM (IST)
तलाकशुदा पत्नी से परेशान युवक ने एसएसपी आफिस में उठाया आत्‍मघाती कदम, मच गई अफरातफरी
शिकायत पत्र देने के लिए आया था कार्यालय, अचानक से खाया जहरीला पदार्थ।

मुरादाबाद, जेएनएन। अमरोहा के एक युवक ने एसएसपी आफिस में जहरीला पदार्थ खाकर खुदकुशी करने की कोशिश की। हालात बिगड़ने पर उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। उधर, सिविल लाइंस पुलिस ने युवक के खिलाफ खुदकुशी का प्रयास करने के आरोप में मुकदमा दर्ज कर लिया है।

जनपद अमरोहा के थाना डिडौली क्षेत्र के गांव ढकिया चमन निवासी सरफराज शिकायती पत्र देने के लिए एसएसपी आफिस आया था। फरियादियों की लाइन में लगे सरफराज ने अचानक जेब से पुड़िया निकाली और जहरीला पाउडर खा लिया, इसके बाद वह जमीन पर गिर गया और तड़पने लगा। यह देख वहां मौजूद फरियादियों और पुलिस कर्मियों में खलबली मच गई। पुलिस कर्मियों ने युवक के हाथ से जहरीला पाउडर छीन लिया। इसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया। पूछताछ में सरफराज ने बताया कि एक साल पूर्व कटघर थाना क्षेत्र में रहने वाली युवती से उसने निकाह हुआ था। शादी के मात्र 11 दिन बाद ही उसका पत्नी से तलाक हो गया। आरोप है कि तलाकशुदा पत्नी लगातार उसका उत्पीड़न कर रही है। वह उससे 15 लाख रुपये की मांग कर रही है। सरफराज के अनुसार उसने कटघर थाने में कई बार शिकायत की मगर कोई कार्रवाई नहीं हुई। इन दिनों उसकी तलाकशुदा पत्नी का उत्पीड़न चरम पर पहुंच गया। इसी की शिकायत लेकर वह एसएसपी आफिस आया था। इंस्पेक्टर सिविल लाइंस सहंसरवीर सिंह ने बताया कि सरफराज को जिला अस्पताल में ले जाया गया। अब उसकी हालत ठीक है। युवक के खिलाफ आत्महत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

मारपीट में तीन के खिलाफ रिपोर्ट : रामपुर के थाना अजीमनगर के गांव कुम्हारिया निवासी मुबीन ने बताया कि उसके घर के सामने वाले लोग नाली खोद रहे थे। इसका विरोध किया तो वह गाली गलौज करते हुए उसके साथ मारपीट करने लगे। बचाने आए  भाई अजीम व रिजवान के साथ भी मारपीट की। मुबीन ने गांव के इरशाद, यासीन व राजा के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।

chat bot
आपका साथी