Amroha coronavirus news : जिला अस्पताल के चिकित्सक समेत 47 कोरोना पॉजिटिव

Amroha coronavirus news सरकारी लैब से 19 और अन्य की एंटीजन जांच में पुष्टि। कोरोना केसों की संख्या बढ़कर 2104 हो गई। स्‍वास्‍थ्‍य महकमे की चिंता बढ़ती जा रही है।

By Narendra KumarEdited By: Publish:Fri, 11 Sep 2020 08:49 PM (IST) Updated:Fri, 11 Sep 2020 08:49 PM (IST)
Amroha coronavirus news : जिला अस्पताल के चिकित्सक समेत 47 कोरोना पॉजिटिव
Amroha coronavirus news : जिला अस्पताल के चिकित्सक समेत 47 कोरोना पॉजिटिव

अमरोहा। Amroha coronavirus news। जिला अस्पताल के चिकित्सक के परिजन समेत जांच में शुक्रवार को फिर 47 व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव निकले हैं। जिसमें 19 व्यक्ति सरकारी लैब और अन्य की एंटीजन से जांच में कोरोना की पुष्टि हुई है। जिले में कोरोना केसों की संख्या बढ़कर 2104 हो गई है। महकमे ने सरकारी प्रोटोकाल के तहत मरीजों को इलाज के लिए कोविड अस्पताल में भर्ती कराया है।

सरकारी लैब से मिली जांच रिपोर्ट में अमरोहा के पांच, गजरौला के तीन, हसनपुर के चार, धनौरा के छह और एक डिडौली का व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव निकला है। वहीं एंटीजन की जांच में जिला अस्पताल का चिकित्सक, उनकी पत्नी, दो बच्चे समेत आठ संक्रमित निकले हैं। इसके अलावा अमरोहा नगर के आवास विकास कालोनी का एक व्यक्ति, हसनपुर के ग्यारह और धनौरा के सात व्यक्ति जांच में कोरोना पॉजिटिव निकले हैं। संक्रमितों को इलाज के लिए कोविड अस्पताल में भर्ती कराया है। संचारी रोग नियंत्रण नोडल अधिकारी ने बताया शुक्रवार को 1375 नमूनों की जांच रिपोर्ट मिली है। जिसमें 47 कोरोना पॉजिटिव तथा अन्य की रिपोर्ट निगेटिव है। 32 कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति और हुए स्वस्थ, डिस्चार्जअमरोहा : संचारी रोग नियंत्रण नोडल अधिकारी डॉ. हरिदत्त नेमी ने बताया कि रजबपुर, मुरादाबाद और होमआइसोलेट किए 32 व्यक्ति दस दिन से भर्ती थे। जिनका उपचार चल रहा था। उपचार के दौरान कोरोना लक्षण नहीं मिलने पर सभी को सरकारी गाइड लाइन अनुसार अस्पताल से डिस्चार्ज किया है। जिसमें रजबपुर के मेडिकल कालेज से 13, मुरादाबाद से 3 और होमआइसोलेट किए 16 मरीज स्वस्थ हुए हैं। जिससे जिले में कोरोना से स्वस्थ होने वालों की संख्या बढ़कर 1608 हो गई है।

chat bot
आपका साथी