अमरोहा में अवैध कब्‍जे पर कार्रवाई, 350 बीघा भूमि कब्‍जा मुक्‍त

Action on illegal possession in Mandi Dhanaura प्रशासन ने कार्रवाई कर गंगा खादर क्षेत्र से 350 बीघा सरकारी भूमि को कब्जा मुक्त कराया है। जमीन कब्जाकर यहां फसल की बुवाई किए जाने का प्रयास किया जा रहा था।

By Narendra KumarEdited By: Publish:Thu, 19 Nov 2020 09:44 AM (IST) Updated:Thu, 19 Nov 2020 09:44 AM (IST)
अमरोहा में अवैध कब्‍जे पर कार्रवाई, 350 बीघा भूमि कब्‍जा मुक्‍त
पिछले दिनों तहसीलदार के भी काफी भूमि कब्जा मुक्त कराई गई थी।

अमरोहा, जेएनएन। Action on illegal possession in Mandi Dhanaura। ज‍िले के मंडी धनौरा में सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा करने वाले भूमाफिया पर प्रशासन सख्त हो गया है। तहसील क्षेत्र के गंगा खादर इलाके में ग्राम समाज की साढ़े तीन सौ बीघा भूमि को प्रशासन ने कब्जा मुक्त कराया है। मौके से ट्रेक्टर ट्राली को भी अपने कब्जे में लिया है। इस दौरान अवैध कब्जेदार मौका पाकर फरार हो गए।

तहसील क्षेत्र के ग्राम दारानगर, भोगपुर एतमली व गुलालपुर में कुछ भूमाफियाओं द्वारा ग्राम समाज की साढ़े तीन सौ बीघा जमीन कब्जाकर यहां फसल की बुवाई किए जाने का प्रयास किया जा रहा था। सूचना प4 उपजिलाधिकारी के नेतृत्व में टीम ने छापा मारा व भूमाफियाओं द्वारा कब्जे गई 350 बीघा ग्राम समाज की भूमि को जोतकर उसे कब्जा मुक्त कराया। प्रशासन द्वारा की गई इस कार्रवाई से भू माफिया में खलबली मच गई। मौके ट्रैैक्टर ट्रॉली को पुलिस की सुपुर्दगी में दिया गया है व अवैध कब्जे का प्रयास कर रहे लोगों के विरुद्ध एंटी भू माफिया के तहत कार्रवाई आदेश दिए है। उप जिलाधिकारी विवेक यादव ने बताया कि प्रशासन ने कार्रवाई कर गंगा खादर क्षेत्र से 350 बीघा सरकारी भूमि को कब्जा मुक्त कराया है। पिछले दिनों तहसीलदार सदानद सरोज के द्वारा भी काफी भूमि कब्जा मुक्त कराई गई थी। वहीं मुकदमा भी लिखाया गया था।

chat bot
आपका साथी