मुरादाबाद में अवैध न‍िर्माण पर कार्रवाई जारी, अवैध कालोनी की दीवार को ग‍िराया

मुरादाबाद विकास प्राधिकरण के अधिकारी अवैध तरीके से होने वाले निर्माण को ध्वस्त करने के लिए कार्रवाई करा रहा है। थाना पाकबड़ा क्षेत्र स्थित डींगरपुर रोड पर समाथल गांव में बसाई जा रही अवैध कॉलोनी की चाहरदीवारियों पर एमडीए का बुलडोजर कई घंटे तक गरजता रहा।

By Narendra KumarEdited By: Publish:Thu, 18 Mar 2021 11:39 AM (IST) Updated:Thu, 18 Mar 2021 11:39 AM (IST)
मुरादाबाद में अवैध न‍िर्माण पर कार्रवाई जारी, अवैध कालोनी की दीवार को ग‍िराया
शहर में बिना नक्शा पास कराए अवैध निर्माण कराने वालों में खलबली मची हुई है

मुरादाबाद, जेएनएन। मुरादाबाद विकास प्राधिकरण के अधिकारी अवैध तरीके से होने वाले निर्माण को ध्वस्त करने के लिए कार्रवाई करा रहा है। थाना पाकबड़ा क्षेत्र स्थित डींगरपुर रोड पर समाथल गांव में बसाई जा रही अवैध कॉलोनी की चाहरदीवारियों पर एमडीए का बुलडोजर कई घंटे तक गरजता रहा। आसपास का कोई व्यक्ति कार्रवाई के डर से मौके पर नहीं आया। इससे शहर में बिना नक्शा पास कराए अवैध निर्माण कराने वालों में खलबली मची हुई है

प्रवर्तन अधिकारी मनोज कुमार सिंह ने बताया कि डींगरपुर गांव निवासी जुल्फिकार अहमद ग्राम समाथल में स्थित 10 बीघा भूमि पर बिना नक्शा पास कराए अवैध तरीके से कॉलोनी का निर्माण करा रहे थे। जानकारी मिलने पर प्राधिकरण की तरफ से उन्हें नोटिस देकर एक माह के अंदर स्वयं अवैध तरीके से कराए गए निर्माण को ध्वस्त कराकर सूचित करने को कहा था। परन्तु, प्लाटिंग करने वालों ने अवैध निर्माण गिराकर सूचित नहीं किया। उन्हें अपना पक्ष रखने का मौका भी दिया गया। लेकिन, कोई अपना पक्ष रखने के लिए नहीं आया। इस पर प्राधिकरण ने अवैध निर्माण को ध्वस्त करने के आदेश जारी कर दिए। बुधवार को एमडीए सचिव सर्वेश कुमार गुप्ता के निर्देश पर एमडीए की टीम ने समाथल पहुंचकर अवैध निर्माणों पर बुलडोजर चलवा दिया। पुलिस, पीएसी और एमडीए की टीम के साथ बतौर नायब तहसीलदार प्रियंका जायसवाल रहीं। एमडीए के जोन प्रभारी और क्षेत्रीय अवर अभियंता भी कार्रवाई के दाैरान रहे। एमडीए सचिव ने बताया कि अवैध निर्माण के खिलाफ अभियान जारी रहेगा। सम्भल और दिल्ली रोड के अवैध निर्माणों को भी चिहिन्त करके कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी