आज से दिल्ली के लिए प्रत्येक डेढ़ घंटे पर मिलेगी एसी बस Moradabad News

उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम ने मुरादाबाद डिपो को पांच एसी बसें उपलब्ध कराई हैं। मंगलवार शाम को परिवहन विभाग लखनऊ ने एसी बसों के पंजीयन प्रमाणपत्र जारी कर दिए।

By Narendra KumarEdited By: Publish:Wed, 12 Feb 2020 10:02 AM (IST) Updated:Wed, 12 Feb 2020 10:02 AM (IST)
आज से दिल्ली के लिए प्रत्येक डेढ़ घंटे पर मिलेगी एसी बस Moradabad News
आज से दिल्ली के लिए प्रत्येक डेढ़ घंटे पर मिलेगी एसी बस Moradabad News

मुरादाबाद : बुधवार से प्रत्येक डेढ़ घंटे पर दिल्ली से लिए एसी बस उपलब्ध होगी। यात्री आनलाइन व आफलाइन टिकट ले सकेंगे। उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम ने मुरादाबाद डिपो को पांच एसी बसें उपलब्ध कराई हैं। मंगलवार शाम को परिवहन विभाग लखनऊ ने एसी बसों के पंजीयन प्रमाणपत्र जारी कर दिए। रोडवेज प्रशासन एसी बसों को मुरादाबाद से दिल्ली के लिए चलाएगा। प्रत्येक डेढ़ घंटे में दिल्ली के लिए एसी बसें मिलेगी। सुबह छह बजे से शाम छह बजे तक उपलब्ध होगी। मुख्यालय से रोडवेज को अतिरिक्त बसें मिलेंगी, उसके बाद दिल्ली के लिए एसी बसों की संख्या को बढ़ाया जाएगा। यानि कि प्रत्येक एक घंटे में यात्रियों को एसी बस उपलब्ध होगी।

 310 रुपये निर्धारित किया गया है  दिल्ली का किराया

एसी बस में आनलाइन व आफलाइन टिकट बुक कराने की सुविधा होगी। मुरादाबाद से दिल्ली का किराया 310 रुपये निर्धारित किया गया है। क्षेत्रीय प्रबंधक अतुल जैन ने बताया कि बुधवार से एसी बसें चलना शुरू हो जाएंगी। वर्तमान में प्रत्येक डेढ़ घंटे में दिल्ली के लिए एसी बसें उपलब्ध होगी।

chat bot
आपका साथी