कुरान की आयतें हटाने की बात कहने वाले वसीम र‍िजवी का सिर काटने पर 11 लाख का इनाम, वीड‍ियो वायरल

मुरादाबाद में राहत मौलाई कौमी एकता संगठन की ओर से आयोजित कार्यक्रम में शिया वक्‍फ बोर्ड के पूर्व चेयरमैन वसीम रिजवी पर आपत्तिजनक बयानबाजी की गई। बार के पूर्व अध्यक्ष अमीरुल हसन ने वसीम र‍िजवी का स‍िर काटने वाले को इनाम देने की घोषणा की।

By Narendra KumarEdited By: Publish:Sat, 13 Mar 2021 03:17 PM (IST) Updated:Sat, 13 Mar 2021 03:17 PM (IST)
कुरान की आयतें हटाने की बात कहने वाले वसीम र‍िजवी का सिर काटने पर 11 लाख का इनाम, वीड‍ियो वायरल
11 लाख रुपये का इनाम देने का एलान किया है।

मुरादाबाद, जेएनन। शिया वक्‍फ बोर्ड के पूर्व चेयरमैन वसीम रिजवी ने कुरान की 26 आयतों को हटाने की बात कही थी, इससे लोगों में गुस्सा है। शनिवार को राहत मौलाई कौमी एकता संगठन की ओर से मुरादाबाद में आयोजित कार्यक्रम में बार के पूर्व अध्यक्ष अमीरुल हसन ने वसीम रिजवी का सिर काटकर लाने वाले को 11 लाख रुपये का इनाम देने का एलान किया है।

उन्होंने कहा कि एक जनहित याचिका सुप्रीम कोर्ट में दाखिल की गई है। इसके साथ ही रिजवी ने कुछ आयतों को आतंकवाद को बढ़ावा देने वाला बताया है। उनका दावा है कि ये आयतें कुरान में बाद में शामिल की गईं हैं। वसीम रिजवी के इस कदम से मुस्लिम समाज का गुस्‍सा भड़क गया है। इसके पहले शियाने हैदर-ए-करार वेलफेयर एसोसिशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष हसनैन जाफरी डंपी ने कुछ ऐसा ही एलान किया था। शुक्रवार को जारी एक वीडियो संदेश में हसनैन जाफरी डंपी ने कहा था कि वह वसीम रिजवी के कृत्य की निंदा करते हैं। उन्‍होंने वसीम रिजवी के बहिष्‍कार के लिए पूरे प्रदेश में अभियान चलाने का भी आह्वान किया था। उन्‍होंने कहा था कि शिया समाज के जो लोग वसीम रिजवी को अपने घर कार्यक्रमों में बुलाएंगे, उन लोगों का भी बहिष्‍कार किया जाएगा। आरोपित के खिलाफ जगह-जगह धरना प्रदर्शन होंगे। मंच से ही कई लोगों ने आंदोलन का ऐलान भी कर दिया। 

यह भी पढ़ें:-

जीजा के प्यार में बागी बन गई साली, बड़ी बहन से कहा-मैं तो जीजा के नाम का स‍िंदूर लगाऊंगी, तुम कोई और चुन लो

हैदराबाद की आयशा केस के बाद मुरादाबाद में उलेमा का बड़ा एलान, कहा-दहेज वाली शाद‍ियों में नहीं पढ़ाएंगे न‍िकाह

Moradabad Paddy Purchase Scam : दो करोड़ 25 लाख रुपये की हेराफेरी में कई बार बदला पासवर्ड, विशेष सचिव ने भी की जांच

chat bot
आपका साथी