उत्तर प्रदेश बोर्ड की 99 फीसद कॉपियां चेक

उत्तर प्रदेश बोर्ड की कॉपियों का मूल्याकन लगभग पूरा हो गया है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 29 May 2020 02:36 AM (IST) Updated:Fri, 29 May 2020 02:36 AM (IST)
उत्तर प्रदेश बोर्ड की 99 फीसद कॉपियां चेक
उत्तर प्रदेश बोर्ड की 99 फीसद कॉपियां चेक

मुरादाबाद, जासं : उत्तर प्रदेश बोर्ड की कॉपियों का मूल्याकन लगभग पूरा हो गया है। गुरुवार को 99 फीसद कॉपिया चेक हो गईं। शहर के 8 मूल्याकन केंद्रों पर 490222 कॉपिया चेक होने आई थीं। गुरुवार को 23000 254 कॉपिया चेक होने के बाद केवल 5548 ही शेष बची हैं। शेष कॉपिया शुक्रवार को जाचने के बाद मूल्याकन की रिपोर्ट भेजने की तैयारी शुरू हो जाएगी। एसएस इंटर कॉलेज में 24 मई को ही मूल्याकन कार्य समाप्त हो चुका है। मूल्याकन में कुल 1583 शिक्षक आवंटित थे, लेकिन करीब साढे़ 400 शिक्षकों ने ही अपनी जिम्मेदारी को समझते हुए समय से मूल्याकन कार्य पूरा कर दिया। उत्तर प्रदेश में अगस्त में सभी जिलों में कॉपिया जाचने का काम समय से पूरा हो गया तो जून के आखिर तक परिणाम आने की उम्मीद है।

chat bot
आपका साथी