फर्जी रिकवरी एजेंट बनकर ट्रक मालिक से वसूले 55 हजार रुपये Mordabad news

बैंक का फर्जी रिकवरी एजेंट बनकर ट्रक मालिकों से ठगी व रंगदारी वसूले जाने का सनसनीखेज मामला उजागर हुआ है।

By Narendra KumarEdited By: Publish:Tue, 19 Nov 2019 02:47 AM (IST) Updated:Tue, 19 Nov 2019 10:00 AM (IST)
फर्जी रिकवरी एजेंट बनकर ट्रक मालिक से वसूले 55 हजार रुपये Mordabad news
फर्जी रिकवरी एजेंट बनकर ट्रक मालिक से वसूले 55 हजार रुपये Mordabad news

मुरादाबाद, जेएनएन : बैंक का फर्जी रिकवरी एजेंट बनकर ट्रक मालिकों से ठगी व रंगदारी वसूले जाने का सनसनीखेज मामला उजागर हुआ है। सम्भल के रहने वाले एक ट्रक मालिक की तहरीर पर मूंढापांडे पुलिस ने तीन आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरोह के एक सदस्य को गिरफ्तार कर लिया है। दो फरार अभियुक्तों की तलाश हो रही है। 

 सम्भल के बेगम सराय निवासी अनीस के मुताबिक उन्होंने मार्च 2018 में फाइनेंस कंपनी की मदद से ट्रक खरीदा। मुहल्ले का ही रहने वाला इस्लाम ट्रक चलाता है। बीते 27 अगस्त को कुछ लोगों ने वाहन रास्ते में रोका। खुद को फाइनेंस कंपनी का रिकवरी एजेंट बता कर रुपये मांगने लगे। चालक ने 20 हजार रुपये दे दिए। इसके बाद आरोपितों ने 29 सितंबर को 20 हजार व एक नवंबर को 15 हजार रुपये की वसूली की। 15 नवंबर को ट्रक मालिक का सिर तब अचानक चकरा गया, जब तथाकथित रिकवरी एजेंटों ने मूंढापांडे थाना क्षेत्र में करनपुर चौकी के समीप एक बार फिर ट्रक रोक लिया। रुपये की रिकवरी के लिए उन्होंने ट्रक चालक से मारपीट तक कीद तो चालक ने ट्रक मालिक को घटना से अवगत कराया। इसके बाद ट्रक मालिक ने फाइनेंस कंपनी से संपर्क साधा। फाइनेंस कंपनी ने अपने किसी भी रिकवरी एजेंट के वारदात में शामिल होने से इन्कार कर दिया। ट्रक मालिक को अहसास हो गया कि जालसाज उसे चूना लगा रहे हैं। इधर, ट्रक चालक ने भी बताया कि मारपीट करने वाले लोग ही पूर्व में तीनों बार उससे धनउगाही कर चुके हैं। इसके बाद पुलिस को तहरीर दी। तहरीर के आधार पर पुलिस ने इकराम पुत्र अकरम निवासी गोट थाना कटघर के अलावा आसिफ व विक्रम के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। सोमवार को आरोपित इकराम गोविंदपुर तिराहे के समीप गिरफ्तार कर लिया गया। 

chat bot
आपका साथी