दीपावली पर पीएम आवास के लिए चयनित मुरादाबाद के 354 गरीबों को अब मकान होंगे आवंटित, जानें कहां से और कैसे मिलेगा आवंटन पत्र, कितनी किस्त करनी होगी जमा

शहर के 354 गरीबों के लिए खुशखबरी है। मुरादाबाद विकास प्राधिकरण ने उन्हें घर आवंटित कर दिए हैं। डाक के जरिए आवंटन पत्र उनके घर पहुंच जाएगा। अपनी किस्त जमा करनी शुरू कर दें। किस्त जमा करने के लिए आवंटी संपत्ति विभाग में जानकारी जुटा सकते हैं।

By Samanvay PandeyEdited By: Publish:Tue, 06 Apr 2021 05:42 PM (IST) Updated:Tue, 06 Apr 2021 05:42 PM (IST)
दीपावली पर पीएम आवास के लिए चयनित मुरादाबाद के 354 गरीबों को अब मकान होंगे आवंटित, जानें कहां से और कैसे मिलेगा आवंटन पत्र, कितनी किस्त करनी होगी जमा
डाक विभाग के जरिए सबके घर पर पहुंचेगा आंवटन पत्र, किस्त जमा करने के लिए संपत्ति विभाग से मिलेगी जानकारी।

मुरादाबाद, जेएनएन। शहर के 354 गरीबों के लिए खुशखबरी है। मुरादाबाद विकास प्राधिकरण ने उन्हें घर आवंटित कर दिए हैं। डाक के जरिए आवंटन पत्र उनके घर पहुंच जाएगा। अपनी किस्त जमा करनी शुरू कर दें। किस्त जमा करने के लिए आवंटी संपत्ति विभाग में जानकारी जुटा सकते हैं। घरों में अंदर और बाहर काम चल रहा है। जल्द ही सबको कब्जा भी दिला दिया जाएगा।

दीपावली पर लॉटरी के जरिए 354 गरीबों को प्रधानमंत्री आवास दिए जाने के लिए चयनित किया गया था। सभी को घर देने के लिए प्रक्रिया चल रही है। एमडीए सचिव सर्वेश कुमार गुप्ता ने बताया कि चयनित सभी लोगों को पीएम आवास आवंटित कर दिए गए हैं। उनका आवंटन पत्र डाक विभाग के जरिए पते पर पहुंच जाएगा। उसे संभाल कर रखें और अपने आवास की किस्त जमा करनी शुरू कर दें। किस्त जमा करने के संबंध में कोई जानकारी चाहिए तो एमडीए से संपत्ति विभाग से ले सकते हैं। इन आवासों में अंदर और बाहर कुछ काम होना है। काम चल रहा है, जल्द ही आवासों पर कब्जा दिला दिया जाएगा। इसके बाद आवंटी अपने आवासों में रहें और समय से किस्तें जमा करते रहें। किसी को आवंटन पत्र मिलने के बाद कोई दिक्कत हो तो हमने मिलकर बता सकता है। शिकायत मिलने पर एमडीए के अन्य अधिकारी भी आपकी समस्याओं का समाधान कराएंगे। किसी आवंटी कोई दिक्कत नहीं होने दी जाएगी।

chat bot
आपका साथी