28 भट्ठा संचालकों पर लगा पांच करोड़ का जुर्माना Moradabad News

मुरादाबाद के आठ अवैध भट्ठों पर एक करोड़ 22 लाख का जुर्माना।सम्भल और रामपुर के 20 अवैध भट्ठों पर साढ़े तीन करोड़ रुपये का लगा जुर्माना।

By Narendra KumarEdited By: Publish:Mon, 09 Mar 2020 10:27 AM (IST) Updated:Mon, 09 Mar 2020 10:27 AM (IST)
28 भट्ठा संचालकों पर लगा पांच करोड़ का जुर्माना Moradabad News
28 भट्ठा संचालकों पर लगा पांच करोड़ का जुर्माना Moradabad News

मुरादाबाद,जेएनएन। वायु प्रदूषण को रोकने के लिए प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड की ओर से बीते एक सप्ताह में मंडल के 28 भट्ठा संचालकों पर लगभग पांच करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया गया है। इसमें मुरादाबाद में आठ अवैध भट्ठे भी शामिल हैं। क्षेत्रीय प्रदूषण नियंत्रण अधिकारी अजय शर्मा ने बताया कि जिन भट्ठा संचालकों के द्वारा अवैध रूप से संचालन किया जा रहा है,उनके खिलाफ उत्तर प्रदेश प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड को रिपोर्ट भेजी गई थी। इसमें अभी तक 28 भट्ठा संचालकों के खिलाफ कार्रवाई के आदेश जारी किए गए हैं।

इनमें मुरादाबाद जिले के 8 भट्ठों पर एक करोड़ 22 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है। सम्भल जनपद के 17 भट्ठों और रामपुर जनपद के तीन भट्ठों के खिलाफ जुर्माने की कार्रवाई की गई है। प्रत्येक भट्ठा संचालक के खिलाफ लगभग सवा 15 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है।

जिन भट्ठा संचालकों के खिलाफ कार्रवाई की गई है,उनके पास किसी भी सरकारी विभाग का प्रमाण पत्र नहीं है। बीते एक वर्ष में इन भट्ठा संचालकों को कोई बार नोटिस जारी किए गए,लेकिन किसी ने जवाब नहीं दिया।

300 भट्ठों में 40 ने नहीं ली एनओसी

जिले में मौजूदा समय में 300 भट्ठों का संचालन किया जा रहा है। इसमें 40 से अधिक ऐसे भट्ठे हैं,जिन्होंने प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड से एनओसी नहीं ली है।

chat bot
आपका साथी