रामपुर के बिलासपुर में ईंट भट्ठा स्वामी के घर से 21 लाख रुपये की चोरी, जांच में जुटी पुलिस

21 lakh stolen from brick kiln owner house ग्राम नवाब गंज में ईंट भट्ठा स्वामी गुरविंदर सिंह के घर से बदमाशों ने छह लाख रुपये और 15 लाख रुपये के आभूषण साफ कर दिए। घटना के समय परिवार के लोग मकान में ही सोए हुए थे।

By Narendra KumarEdited By: Publish:Thu, 07 Oct 2021 01:47 PM (IST) Updated:Thu, 07 Oct 2021 01:47 PM (IST)
रामपुर के बिलासपुर में ईंट भट्ठा स्वामी के घर से 21 लाख रुपये की चोरी, जांच में जुटी पुलिस
बदमाशों का भी पता लगाया जा रहा है।

मुरादाबाद, जागरण संवाददाता। रामपुर के बिलासपुर के ग्राम नवाबगंज में ईंट भट्ठा स्वामी गुरविंदर सिंह के घर से बदमाशों ने छह लाख रुपये और 15 लाख रुपये के आभूषण साफ कर दिए। घटना के समय परिवार के लोग मकान में ही सोए हुए थे। रात करीब तीन बजे गृहस्वामी के पिता बहादुर सिंह गुरुद्वारे जाने के लिए उठे तो सामान उथल-पुथल देखकर उनके होश उड़ गए। उन्होंने परिवार के तमाम लोगों को जगाया इसके बाद आसपास के लोग भी मौके पर आ गए।

सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और छानबीन की। ईंट भटटा स्वामी ने रिपोर्ट के लिए कोतवाली में तहरीर दे दी है। उनके मुताबिक बदमाश छह लाख की नकदी समेत 21 लाख का मान ले गए हैं। बदमाश पहले छत पर चढ़े और फिर जीने से उतरकर घर में पहुंचे। तेजवीर सिंह ने बताया कि घटना के बारे में छानबीन की जा रही है। बदमाशों का भी पता लगाया जा रहा है। 

नकब लगाकर घर में घुसे चोर, नकदी जेवर समेत दो लाख का माल चोरी : सम्‍भल के रजपुरा थाना क्षेत्र के गांव में चोरों ने ग्रामीण के घर में नकब लगाकर वहां रखी एक लाख 10 हजार रुपये की नकदी व जेवर समेत करीब दो लाख का माल चोरी कर लिया। जानकारी होने पर पीड़ित ने पुलिस को तहरीर दी है। थाना क्षेत्र के सेंडोरा गांव निवासी इस्हाक का रजपुरा टिकटा मार्ग पर मकान बना हुआ है। जहां पर वह परिवार के साथ रहता है। इस्हाक ने बताया कि वह अपने परिवार के साथ घर के आंगन में सो रहा था। देर रात चोर घर के पीछे से दीवार में सेंध लगाकर घुस गए और घर में रखी करीब एक लाख 10 हजार रुपये की नकदी के साथ सोने व चांदी के आभूषण व अन्य समेत कीमती सामान चोरी कर ले गए। सुबह जाग होने पर परिवार को घटना की जानकारी हुई। उसके बाद पीड़ित थाने पहुंचा और पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई और पड़ताल की। थाना प्रभारी कुलदीप सिंह ने बताया मामले की जांच की जा रही है। जल्दी ही चोरी का खुलासा किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी