प्रतिमा स्थापना को बनेगा प्रस्ताव

मुरादाबाद : बेटी बचाओ अभियान की संयोजिका प्रिया अग्रवाल ने भोला सिंह की मिलक पहुंचकर परिजनों को भरोस

By JagranEdited By: Publish:Thu, 22 Jun 2017 02:16 AM (IST) Updated:Thu, 22 Jun 2017 02:16 AM (IST)
प्रतिमा स्थापना को बनेगा प्रस्ताव
प्रतिमा स्थापना को बनेगा प्रस्ताव

मुरादाबाद : बेटी बचाओ अभियान की संयोजिका प्रिया अग्रवाल ने भोला सिंह की मिलक पहुंचकर परिजनों को भरोसा दिलाया कि रवि की प्रतिमा स्थापित कराने के लिए प्रस्ताव बनाया जाएगा। बुधवार को वह रवि के जन्मदिन पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा में अपनी महिला टीम के साथ पहुंची। उन्होंने परिजनों को रवि के फोटो का एक कोलार्ज भी सौंपा। प्रिया अग्रवाल, संयुक्त महिला संगठन की सचिव शालिनी भारद्वाज ने भरोसा दिलाया कि उसकी प्रतिमा स्थापित करने के लिए प्रक्रिया चल रही है। रवि गांव का ही नहीं पूरे महानगर व देश का बेटा है। इसके अलावा रवि के लिए और भी प्रयास किए जाएंगे। ताकि किसी में क्षेत्र में कदम बढ़ाने वाले प्रेरित हो न कि अपने कदम पीछे खींच लें।

chat bot
आपका साथी