रामगंगा विहार में नाली का पानी सड़क पर उफनाया

जागरण संवाददाता, मुरादाबाद : महानगर की नालियां व कूड़ा साफ हो जाए तो शहर स्मार्ट हो जाएगा। लेकिन महान

By Edited By: Publish:Mon, 16 Jan 2017 02:16 AM (IST) Updated:Mon, 16 Jan 2017 02:16 AM (IST)
रामगंगा विहार में नाली का पानी सड़क पर उफनाया
रामगंगा विहार में नाली का पानी सड़क पर उफनाया

जागरण संवाददाता, मुरादाबाद : महानगर की नालियां व कूड़ा साफ हो जाए तो शहर स्मार्ट हो जाएगा। लेकिन महानगर की सफाई व्यवस्था के मामले में नीचे से ऊपर तक पूरा ही सिस्टम खराब है। कार्यकारिणी से लेकर नगर निगम बोर्ड की बैठक में हर बार हल्ला मचने के बावजूद भी कोई असर नहीं हो रहा है। रविवार को पॉश कालोनी रामगंगा विहार में नाली का गंदा पानी सड़क पर भर गया। लोग गंदे पानी के बीच से गुजरने को मजबूर हुए। सुबह से दोपहर तक पानी भरा रहा लेकिन नगर निगम का कोई भी कर्मचारी साफ करने नहीं पहुंचा। इससे स्वच्छ भारत सर्वेक्षण में दिल्ली से आई टीम से झूठ उजागर हो गया है कि नगर निगम साप्ताहिक अवकाश व त्योहारों की छुट्टियों में भी सफाई कराता है।

रामगंगा विहार में आफिसर्स कालोनी की ओर जाने वाली सड़क पर नाली का पानी उफन आया। रविवार को घंटों तक गंदा पानी सड़क पर भरा देख लोगों ने स्वयं ही कूड़ा करकट हटाया। इसके बाद ही सड़क से गंदा पानी कम हो सका। लोगों की शिकायत थी कि रामगंगा विहार की 24 मीटर रोड स्थित सीएल गुप्ता चौराहा पर कूड़ा दूर तक बिखरा रहता है। हवा के रुख से दुर्गध घरों में आती है। नगर निगम अधिकारियों, महापौर और क्षेत्र के पार्षद ने आंख मूंद ली है।

---------------

बिना बारिश नाली का पानी आए दिन सड़क पर उफन आता है। कई बार नगर निगम में शिकायत की लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ।

नीति गुप्ता, रामगंगा विहार

----------

सफाई कर्मचारी इधर आते ही नहीं। कभी आ भी गए तो कीचड़ नहीं उठाते। अधिकारियों को भी इस कालोनी से कोई मतलब नहीं है।

शेखर बजाज, रामगंगा विहार

chat bot
आपका साथी