बाजार में छाए मिट्टी के लक्ष्मी गणेश

जागरण संवाददाता, मुरादाबाद : बाजार में चाइना को मात देने के लिए स्वदेशी लक्ष्मी गणेश की प्रतिमाएं सज

By Edited By: Publish:Thu, 27 Oct 2016 02:24 AM (IST) Updated:Thu, 27 Oct 2016 02:24 AM (IST)
बाजार में छाए मिट्टी के लक्ष्मी गणेश

जागरण संवाददाता, मुरादाबाद : बाजार में चाइना को मात देने के लिए स्वदेशी लक्ष्मी गणेश की प्रतिमाएं सज गई हैं। फुटपाथ पर जगह-जगह लगी दुकानों से लोग इन प्रतिमाओं की खूब खरीदारी कर रहे हैं। आगरा और दिल्ली में तैयार होने वाली इन प्रतिमाओं की खूबसूरती चाइना की प्रतिमाओं से कम नहीं हैं। अपने देश की मिट्टी से बनी लक्ष्मी गणेश की प्रतिमा की पूजा दीपावली पर होगी।

पूजा के लिए लोग देसी लक्ष्मी गणेश की प्रतिमाएं ही खरीद रहे हैं। लोगों का मानना है कि चाइनीज प्रतिमाएं खरीदने से उनकी पूजा करने से चाइना की अर्थ व्यवस्था मजबूत होगी। कम से कम अपने वतन की मिट्टी से बने लक्ष्मी गणेश की पूजा करेंगे तो भारतीय अर्थव्यवस्था को बढ़ाने में सहभागिता निभाएंगे। इनके अलावा धन कुबेर, राम दरबार, शंकर भगवान, हनुमान समेत अन्य देवी देवताओं की प्रतिमाएं बाजार में हैं। 20 रुपये लेकर 400 रुपये तक की प्रतिमाएं बिक रही हैं। विक्रेता श्यामो कहती हैं कि आगरा व दिल्ली में प्रतिमाएं बनाने का काम खूब होता है। केवल अपने देश के कलाकारों की प्रतिभा को समझने की जरूरत है।

chat bot
आपका साथी