दीपावली पर स्कूलों में हुई प्रतियोगिताएं

जागरण संवाददाता, मुरादाबाद : दीपावली महोत्सव की धूम स्कूलों में शुरू हो गई है। आरआरके स्कूल में दीपा

By Edited By: Publish:Wed, 26 Oct 2016 02:13 AM (IST) Updated:Wed, 26 Oct 2016 02:13 AM (IST)
दीपावली पर स्कूलों में हुई प्रतियोगिताएं

जागरण संवाददाता, मुरादाबाद : दीपावली महोत्सव की धूम स्कूलों में शुरू हो गई है। आरआरके स्कूल में दीपावली के सजावटी सामान बनाकर बच्चों ने ध्यान खींचा। कंदील मेकिंग प्रतियोगिता में आकृति तोमर प्रथम, अप्रतिम, युवराज द्वितीय व लक्ष्य गौतम, यश गौतम व आरूष कुमार तृतीय रहे।

पोस्टर मेकिंग में श्रेष्ठा प्रथम, श्रुति शुभांगी द्वितीय तथा श्रीकांत तृतीय रहे। चार्ट मेकिंग में हिमानी, अंशिका प्रथम, वरुण द्वितीय व कुणाल तृतीय रहे। रंगोली के प्रथम ग्रुप में आकांक्षा, श्रेया, प्रियांशी प्रथम रहीं। शिवानी, आयुषी व अंजली द्वितीय व ग्रुप सी में यशिका, शुभ व सिद्धांत, अंकुल, आयुष तृतीय रहे। प्रधानाचार्य वंदना छाबड़ा ने प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन करते हुए इको फ्रैंडली दीपावली मनाने को प्रोत्साहित किया।

वहीं सूर्याश पब्लिक स्कूल में दीप, कैंडल, थाल सज्जा, कलश सज्जा व रंगोली प्रतियोगिता हुई। प्रबंधक संदीप सक्सेना ने बच्चों का हौसला बढ़ाया। निर्णायक में रीमा द्विवेदी, मधु चौधरी, सोनिया गुप्ता रहीं। अध्यक्ष सत्यवीर सिंह भी मौजूद रहे।

---------

मानसिक रूप से कमजोर बच्चे भी छाए

प्रयास स्कूल में स्पेशल बच्चों ने सज्जा प्रतियोगिता में हुनर दिखाया। बच्चों ने शुभ लाभ, देवी के चरण, स्वास्तिक, बंदनवार, कंदील बनाकर सभी को मंत्रमुग्ध कर लिया। रोटरी क्लब सिविल लाइंस ने बच्चों को स्वावलंबी बनाने के लिए इसका आयोजन किया था। रोटेरियन गौरव गुप्ता, संजय अग्रवाल, ट्रस्टी दीपक बाबू समेत अन्य मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी