लोकोशेड पुल के पास करनी पड़ी सख्ती

प्रदेश अध्यक्ष राज बब्बर का काफिला जब लोकोशेड पुल के पास पहुंचा तो वहां पहले से तैयार खड़े कांग्रेस क

By Edited By: Publish:Sun, 24 Jul 2016 02:19 AM (IST) Updated:Sun, 24 Jul 2016 02:19 AM (IST)
लोकोशेड पुल के पास करनी पड़ी सख्ती

प्रदेश अध्यक्ष राज बब्बर का काफिला जब लोकोशेड पुल के पास पहुंचा तो वहां पहले से तैयार खड़े कांग्रेस कार्यकर्ता बस की ओर लपक लिए। कुछ ने बस के अंदर घुसने की कोशिश की। इस पर प्रदेश अध्यक्ष की सुरक्षा में लगी एसपीजी को थोड़ी सख्ती बरतते हुए धक्का मुक्की भी करनी पड़ी। इसके बाद कार्यकर्ता शांत हुए। फिर प्रदेश अध्यक्ष बस के गेट पर आए। कार्यकर्ताओं से क्षणिक बात की और आगे बढ़ गए।

-------32

पाकबड़ा से साथ रहे पदाधिकारी

बस यात्रा के काफिले के महानगर की सीमा में प्रवेश करते ही कांग्रेस जिला और शहर कमेटी के तमाम पदाधिकारियों की गाड़ियां भी उसमें शामिल हो गई। इनमें जिला अध्यक्ष एपी सिंह, महानगर अध्यक्ष अनुभव मेहरोत्रा, पूर्व महानगर अध्यक्ष असद मौलाई, शिशुपाल जाटव, जफर अली नकवी, मीम अफजल, अभिषेक जाटव, राहत खां आदि मौजूद रहे।

-------

समय कम है, जल्दी जानें दें, गुप्ता जी के लिए आया हूं

जगह-जगह हुए स्वागत में प्रदेश अध्यक्ष राजबब्बर बस एक ही बात कहते नजर आए। समय कम है, जल्दी जानें दें, महापौर उपचुनाव प्रत्याशी आनंद मोहन गुप्ता के लिए आया हूं। कोई गड़बड़ी नहीं होनी चाहिए।

chat bot
आपका साथी