तीन स्पेशल ट्रेनों का संचालन समय बढ़ा

जागरण संवाददाता, मुरादाबाद : रेल प्रशासन ने यात्रियों की मांग पर तीन पूजा स्पेशल ट्रेन को दिसंबर म

By Edited By: Publish:Sun, 29 Nov 2015 02:15 AM (IST) Updated:Sun, 29 Nov 2015 02:15 AM (IST)
तीन स्पेशल ट्रेनों का संचालन समय बढ़ा

जागरण संवाददाता, मुरादाबाद :

रेल प्रशासन ने यात्रियों की मांग पर तीन पूजा स्पेशल ट्रेन को दिसंबर माह में चलाने का आदेश जारी किया है। जबकि एक दर्जन से अधिक स्पेशल ट्रेनें पहली दिसंबर के बाद संचालन बंद हो जाएगा।

रेलवे ने दुर्गा पूजा, दीपावली, छठ पूजा के लिए तीन दर्जन से अधिक ट्रेनें मुरादाबाद होकर बिहार, पूर्वी उत्तर प्रदेश, दिल्ली, पंजाब, असम आदि राज्यों के लिए चलाया था। अब सभी त्योहार खत्म हो चुके हैं। उसके बाद भी वर्तमान में अप व डाउन में एक दर्जन ट्रेनें चल रही हैं। सभी ट्रेनें 30 नवंबर से चलना बंद हो जाएंगी। यात्रियों की भीड़ को देखते हुए उत्तर रेलवे प्रशासन ने तीन ट्रेनों को दिसंबर माह तक चलाने का आदेश जारी किया है।

जिसमें आनंद विहार-लखनऊ के बीच चलने वाली 04403 व 04404 स्पेशल ट्रेन अब 25 दिसंबर तक चलेगी। इसी तरह से नई दिल्ली-लखनऊ के बीच चलने वाली 04405-05506 स्पेशल ट्रेन और भटिंडा-वाराणसी के बीच चलने वाली 04997-04998 स्पेशल ट्रेन 27 दिसंबर तक चलेगी।

उत्तर रेलवे मुख्यालय का आदेश मंडल रेल प्रशासन को मिल गया है। मंडल रेल प्रशासन ने तीन ट्रेनों का समय बढ़ने की सूचना उपलब्ध करना शुरू कर दिया है।

chat bot
आपका साथी