जब बाल रूपी कान्हा ने फोड़ी मटकी

मुरादाबाद : साई पब्लिक स्कूल अवंतिका कालोनी में राधा कृष्ण का वेश धारण कर बच्चों ने सबका मन मोह लिया

By Edited By: Publish:Thu, 03 Sep 2015 02:26 AM (IST) Updated:Thu, 03 Sep 2015 02:26 AM (IST)
जब बाल रूपी कान्हा ने फोड़ी मटकी

मुरादाबाद : साई पब्लिक स्कूल अवंतिका कालोनी में राधा कृष्ण का वेश धारण कर बच्चों ने सबका मन मोह लिया। उधर लाइनपार के बचपन प्ले स्कूल में भी कान्हा के रूप में सजे बच्चों ने मटकी फोड़ सबको अचंभित कर दिया। अवंतिका साई पब्लिक स्कूल में कृष्ण जन्माष्टमी पर्व का आयोजन किया गया। इसमें प्ले से यूकेजी तक के छात्र-छात्राओं ने विभिन्न पोशाक धारण सभी को खुश कर दिया। कृष्ण, राधा, बलराम, सुदामा का वेश बनाकर आए छात्रों ने खूब उछलकूद की। मनोहारी झांकी आकर्षण का केंद्र रही। गीत संगीत के बीच छात्र छात्राओं के कदम भी खूब थिरके। यहां प्रधानाचार्य गोकुल दास के साथ ही लक्ष्मी यादव ने सबका उत्साहवर्धन किया। इस अवसर पर शोभना मेहरोत्रा, ज्योति, सोनाली, कोहली, इला अग्रवाल, मीनाक्षी शर्मा, सपना सक्सेना, पूनम यादव भी मौजूद रहीं।

उधर लाइनपार स्थित बचपन प्ले स्कूल एवं राइजिंग चिल्ड्रन अकादमी में कृष्ण जन्माष्टमी मनमोहक ढंग से मनाया गया। कृष्ण-राधा का रूप धारण कर बच्चों ने कृष्ण लीला का मनमोहक मंचन किया। प्रबंधक अनुपेन्द्र सिंह व प्रधानाचार्य प्रीत सिंह ने बच्चों को कृष्ण के बारे में बताया। कृष्ण के बाल रूप का मनोहारी वर्णन किया। माखन लीला भी बताई। उप प्रधानाचार्य स्वाति ने कृष्ण के जीवन से सीख लेने की नसीहत दी। यहा मटकी भी फोड़ी गई। इस दौरान आरती, शैली, मनु, सिल्की, प्रिया, महक, पूजा, प्रशाली, क्रांति, नेहा, ज्योत्सना, शिखा, साक्षी, ऋचा, लवी, रजनी, राहुल का योगदान रहा।

chat bot
आपका साथी