एक महीने में सम्भल चौराहा से भरिए फर्राटा

जागरण संवाददाता, मुरादाबाद : शहर का मुख्य सम्भल चौराहे से जाम की समस्या अब दूर होने वाली है। एक साल

By Edited By: Publish:Sun, 02 Aug 2015 01:36 PM (IST) Updated:Sun, 02 Aug 2015 01:36 PM (IST)
एक महीने में सम्भल चौराहा से भरिए फर्राटा

जागरण संवाददाता, मुरादाबाद : शहर का मुख्य सम्भल चौराहे से जाम की समस्या अब दूर होने वाली है। एक साल से पुल का निर्माण कार्य चलने से यातायात प्रभावित हो रहा था लेकिन डीएम ने 31 अगस्त तक सम्भल चौराहे के पुल का काम पूरा करने के निर्देश सेतु निगम अधिकारियों को दिए हैं। सितंबर के प्रथम सप्ताह से इस पुल से भारी वाहन गुजरने लगेंगे। सम्भल चौराहा पर 95 फीसद कार्य पूरा हो चुका है। सिर्फ आरई बॉल का कार्य चल रहा है।

पिछले वर्ष अगस्त माह में ही पुल का निर्माण शुरू हुआ था, जिसे अब जनता के हवाले करने की तैयारी है। इस पुल के बनने से दिल्ली व रामपुर दिशा की ओर से आने वाले वाहनों की जाम के कारण सबसे बड़ी बाधा दूर हो जाएगा। दिन भर जाम से बड़े वाहनों के अलावा दुपहिया वाहन जूझते थे। पुल का निर्माण पूरा होते ही सर्विस लेन का भी डामरीकरण किया जाएगा।

सेतु निगम के उप परियोजना प्रबंधक आरके अग्रवाल के अनुसार बारिश ने बाधा नहीं डाली तो 31 अगस्त तक पुल का निर्माण कार्य पूरा कर दिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी