कचहरी के बाहर से अपहृत दो घंटे में बरामद

जागरण संवाददाता, मुरादाबाद : कचहरी के बाहर से अपहृत बिलारी थानाक्षेत्र के आंवला निवासी महबूब को दो घ

By Edited By: Publish:Sat, 30 May 2015 02:05 AM (IST) Updated:Sat, 30 May 2015 02:05 AM (IST)
कचहरी के बाहर से अपहृत दो घंटे में बरामद

जागरण संवाददाता, मुरादाबाद : कचहरी के बाहर से अपहृत बिलारी थानाक्षेत्र के आंवला निवासी महबूब को दो घंटे बाद पुलिस ने काजीपुरा से बरामद कर लिया। इस मामले में सात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।

बिलारी के थांवला गांव निवासी महबूब के भतीजे नाजिम के खिलाफ गांव की युवती को भगा ले जाने का मुकदमा दर्ज हुआ। कुछ दिनों पहले बिलारी पुलिस ने दोनों को बरामद कर लिया। उसके बाद से युवती नारी निकेतन में और नाजिम जेल में था। शुक्रवार को नारी निकेतन से बयान के लिए युवती आई, महबूब और युवती के परिवार वाले भी मौजूद थे। आरोप है कि युवती के परिवार में शामिल तहसीन, शकील, कलीम तथा एक अन्य व्यक्ति ने महबूब का अपहरण कर लिया।

------------------

इस तरह से हुआ घटनाक्रम

शुक्रवार दोपहर बाद महबूब पानी की बोतल लेने न्यायालय परिसर के बाहर निकला। घात लगाए बैठे तहसीन, शकील, कलीम तथा एक अन्य व्यक्ति उसे मारुति वैन में डालकर ले गए। शोरगुल मच गया। अपहरण की सूचना से पुलिस सक्रिय हुई। अपहरणकर्ताओं में शामिल एक को परिवार के लोगों ने पहचान लिया था। पुलिस ने रिश्तेदारी में महबूब और अपहरणकर्ताओं की तलाश शुरू की। जानकारी मिली कि अपहरणकर्ताओं की रिश्तेदारी काजीपुरा में हैं। पड़ोस में ही महलकपुर निजामपुर गांव था। जहां धमाके के कारण सिविल लाइंस की पुलिस मौजूद थी। पुलिस ने काजीपुरा स्थित अपहरणकर्ताओं की रिश्तेदारी में दबिश दी, अपहरणकर्ता महबूब को छोड़कर भाग निकले।

-------

दिनदहाड़े अपहरण से सनसनी

दिनदहाड़े अपहरण से एक बार फिर कचहरी परिसर की सुरक्षा व्यवस्था पर सवालिया निशान लग गया। भूरा की हत्या के बाद से लगातार कचहरी की सुरक्षा व्यवस्था पर न सिर्फ मंथन चल रहा था, योजना भी तैयार की जा चुकी थी। सुरक्षा के लिए अतिरिक्त पुलिसकर्मी मौजूद थे। इसके बाद भी अपहरण की घटना को अंजाम दिया गया। लोगों की मानें तो घटना के समय कचहरी परिसर में भारी पुलिस बल मौजूद था। -----------------

देर शाम कचहरी परिसर से महबूब का अपहरण कर लिया था। पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए महबूब को अपहरणकर्ताओं के चंगुल से मुक्त करा लिया। अपहरणकर्ताओं की तलाश की जा रही है।

-लव कुमार, एसएसपी

chat bot
आपका साथी