सेमीफाइनल में मुरादाबाद वाहिनी का दबदबा

मुरादाबाद : पीएसी वेस्ट जोन के मुक्केबाजी और भारोत्तोलन में गुरुवार को खेले सेमीफाइनल मुकाबले में मु

By Edited By: Publish:Fri, 22 May 2015 02:50 AM (IST) Updated:Fri, 22 May 2015 02:50 AM (IST)
सेमीफाइनल में मुरादाबाद वाहिनी का दबदबा

मुरादाबाद : पीएसी वेस्ट जोन के मुक्केबाजी और भारोत्तोलन में गुरुवार को खेले सेमीफाइनल मुकाबले में मुरादाबाद की 9वीं व 24वीं वाहिनी का दबदबा रहा। मुरादाबाद के दस मुक्केबाजों ने फाइनल में जगह बनाई है। भारोत्तोलन के 85, 94 व 105 प्लस किग्रा भार वर्ग में मुरादाबाद जबकि 105 में गाजियाबाद विजयी रहा। इसके पहले 23वीं वाहिनी के सेनानायक पूनम श्रीवास्तव, 24वीं के राहुल तथा 9वीं के सहायक सेनानायक जोध सिंह विष्ट ने खिलाडि़यों से परिचय प्राप्त कर शुभारम्भ किया।

मुक्केबाजी में 49 किग्रा भार वर्ग में 9वीं वाहिनी मुरादाबाद के कपिल जौहरी, 52 किग्रा में 28वीं वाहिनी इटावा के अजय कुमार, 56किग्रा में मुरादाबाद के भगवान सिंह ने फाइनल में जगह बनाई है। कपिल का फाइनल में मुकाबला 41वीं वाहिनी गाजियाबाद के अमित कुमार, अजय कुमार का 45वीं अलीगढ़ के अवधेश तथा भगवान सिंह का मुकाबला 49वीं वाहिनी गौतम बुद्ध नगर के खुर्शीद समद सिद्दीकी से होगा। इसी प्रकार 60 किग्रा भार वर्ग में नवीं वाहिनी मुरादाबाद के प्रशांत कुमार और 44वीं वाहिनी मेरठ के उमाशंकर, 64 किग्रा में छठी वाहिनी मेरठ के अनुज कुमार और नवीं वाहिनी मुरादाबाद के अमित राणा फाइनल में पहुंचे। 69 किग्रा में 24वीं वाहिनी मुरादाबाद के अजीत कुमार को वॉक ओवर मिला जबकि नवीं वाहिनी मुरादाबाद के वीरेंद्र खन्ना ने मुकाबला जीता। 75 किग्रा में 24वीं मुरादाबाद के प्रमोद कुमार सैनवाल व 41वीं गाजियाबाद के विजय कुमार, 81 किग्रा में 43वीं एटा के सुनील कुमार व 9वीं मुरादाबाद के इमरान खान, 91 किग्रा में नवीं मुरादाबाद के राज किशोर व 38वीं अलीगढ़ के प्रमद कुमार तथा 91प्लस किग्रा में नवीं मुरादाबाद के आदेश भारती का मुकाबला छठीं वाहिनी मेरठ के अफसरूल मलिक से होगा। निर्णायक समिति में संतोष श्रेत्री, राजन, योगेंद्र, कविता, कार्तिक, अनिल व आकाश शामिल रहे।

-------

भारोत्तोलन में भी मुरादाबाद अव्वल

----

85 किग्रा भार वर्ग

नाम वाहिनी स्थान

सोनू राम 23वीं मुरादाबाद प्रथम

कुंवर पाल 41वीं गाजियाबाद द्वितीय

रामसेवक 43वीं एटा तृतीय

----

94 किग्रा भार वर्ग

नाम वाहिनी स्थान

गंगाशरण शर्मा 9वीं मुरादाबाद प्रथम

दीपक सिंह 24वीं मुरादाबाद द्वितीय

हरेंद्र सिंह 44वीं मेरठ तृतीय

-----

105 किग्रा भार वर्ग

नाम वाहिनी स्थान

सालिम हुसैन 41वीं गाजियाबाद प्रथम

सतेंद्र सिंह 24वीं मुरादाबाद द्वितीय

प्रमोद राणा 44वीं मेरठ तृतीय

-----

105 प्लस किग्रा भार वर्ग

नाम वाहिनी स्थान

विवेक कुमार नवीं मुरादाबाद प्रथम

स्वदेश कुमार 28वीं इटावा द्वितीय

सुरेंद्र सिंह 23वीं मुरादाबाद तृतीय

chat bot
आपका साथी