स्टाफ कालेज खोलने की मांग उठाई

मुरादाबाद । रुटा ने बरेली सांसद को पत्र भेजकर एमजेपी रुहेलखंड विश्वविद्यालय में एकेडमिक स्टाफ कालेज

By Edited By: Publish:Thu, 05 Mar 2015 01:03 AM (IST) Updated:Thu, 05 Mar 2015 01:03 AM (IST)
स्टाफ कालेज खोलने की मांग उठाई

मुरादाबाद । रुटा ने बरेली सांसद को पत्र भेजकर एमजेपी रुहेलखंड विश्वविद्यालय में एकेडमिक स्टाफ कालेज स्थापित कराने की मांग की। सांसद संतोष गंगवार ने मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति जूबिन इरानी को पत्र भेजकर स्टाफ कालेज स्थापित कराने का अनुरोध किया है।

एमजेपी रुहेलखंड विश्वविद्यालय से संबंधित लगभग 70 महाविद्यालयों के शिक्षकों को करियर एडवांसमेंट के चलते ओरिएंटेशन व रिफ्रेशर कोर्स के लिए दूरगामी विश्वविद्यालयों में जाना पड़ता है। यह कोर्स लगभग एक माह तक संचालित होते हैं। शिक्षकों को परिवार से दूर रहकर कोर्स करने में असुविधा होती है। बरेली सांसद संतोष गंगवार ने मानव संसाधन विकास मंत्री से उक्त कोर्सो को संचालित करने के लिए एमजेपी रुहेलखंड विश्वविद्यालय बरेली में यूजीसी स्टाफ एकेडेमिक स्टाफ कालेज स्थापित करने के लिए आदेश जारी करने की मांग रखी है। यह जानकारी रुटा के महामंत्री डॉ. स्वदेश सिंह और महासचिव वीपी सिंह ने दी है।

chat bot
आपका साथी