वीटीएस के मुताबिक ही होगा भुगतान

मुरादाबाद । उप्र राज्य सड़क परिवहन निगम ने अनुबंधित बसों पर सख्ती की है। नए आदेशों के मुताबिक अनुबंधि

By Edited By: Publish:Thu, 29 Jan 2015 01:32 AM (IST) Updated:Thu, 29 Jan 2015 01:32 AM (IST)
वीटीएस के मुताबिक ही होगा भुगतान

मुरादाबाद । उप्र राज्य सड़क परिवहन निगम ने अनुबंधित बसों पर सख्ती की है। नए आदेशों के मुताबिक अनुबंधित बसों को वीटीएस (व्हीलर ट्रैकिंग सिस्टम) के मुताबिक ही भुगतान होगा।

परिवहन निगम ने दो टूक कहा कि बसों में लगाए वीटीएस सिस्टम का आंकलन होना चाहिए। रोडवेज स्टैंड से बस के रवाना होने से लौटने तक की दूरी के मुताबिक भुगतान होना चाहिए। निर्धारित दूरी से अधिक का मार्ग हो तो वीटीएस से पहले जांच की जाए। नये आदेशों के बाद जिले के 172 अनुबंधित बसों के संचालकों का दिसबंर का भुगतान रोक दिया है। क्षेत्रीय प्रबंधक पीआर बेलवारियार ने बताया कि निगम ने बिना वीटीएस के अनुबंधित बसों का भुगतान न किए जाने के आदेश दिए हैं। इसके चलते भुगतान में कुछ बिलंब हो रहा है। मुरादाबाद व पीतलनगरी के एआरएम से वीटीएस की रिपोर्ट मांगी है। उसके बाद ही भुगतान के आदेश होंगे।

अब नहीं जाएगी बस घर तक

मुरादाबाद, जासं : अनुबंधित बसों के चालक-परिचालकों मनमानी करते थे। रात में सवारी उतराने के बाद डिपो से बस को सीधे अपने घर ले जाते थे। वीटीएस व्यवस्था लागू हो जाने से इस पर अंकुश लगेगा। बसों के समयानुसार संचालन में भी सहयोग मिलेगा।

chat bot
आपका साथी