रेलवे गार्ड ने स्टेशन अधीक्षक को पीटा

मुरादाबाद : मंगलवार दोपहर महानगर के रेलवे स्टेशन पर हंगामा हो गया। ड्यूटी देने से इन्कार कर पर रेलवे

By Edited By: Publish:Wed, 28 Jan 2015 02:06 AM (IST) Updated:Wed, 28 Jan 2015 02:06 AM (IST)
रेलवे गार्ड ने स्टेशन अधीक्षक को पीटा

मुरादाबाद : मंगलवार दोपहर महानगर के रेलवे स्टेशन पर हंगामा हो गया। ड्यूटी देने से इन्कार कर पर रेलवे गार्ड ने स्टेशन अधीक्षक अवध बिहारी अस्थाना की पिटाई कर दी। जीआरपी ने आरोपी को हवालात में डाल दिया, मगर हंगामा होने के बाद उसे छोड़ दिया गया।

बताया जाता है मंगलवार को दोपहर साढ़े तीन बजे स्टेशन अधीक्षक अवध बिहारी अस्थाना अपने दफ्तर में बैठ कर काम कर रहे थे। तभी गार्ड श्रीकृष्ण पहुंचे और अपनी ड्यूटी के बारे में पूछा। श्री अस्थाना ने कहा कि लंबी अनुपस्थिति के चलते तुम्हारी ड्यूटी देने के बारे में ऊपर से अनुमति लेनी पड़ेगी। अस्थाना का आरोप है कि इतना सुनते ही गार्ड श्रीकृष्ण ने उनसे मारपीट शुरू कर दी। दफ्तर के अन्य स्टाफ ने बीच बचाव किया। घटना की सूचना मिलते ही जीआरपी के सिपाही स्टेशन अधीक्षक के कक्ष में पहुंच गए और श्री अस्थाना के तहरीर पर गार्ड श्री कृष्ण के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे हवालात में डाल दिया।

इस पर तमाम गार्ड एकत्रित हो गए और थाने पर प्रदर्शन करे लगे। नरमू के शाखा सचिव राजेश चौबे भी पहुंचे गए। हंगामा बढ़ता देख जीआरपी ने गार्ड को हवालात से निकाल दिया। प्रदर्शनकारियों के बढ़ते दबाव को देखते हुए सीओ जीआरपी राजन त्यागी भी जीआरपी थाने पहुंच गए। इसी बीच गार्ड श्रीकृष्ण ने भी स्टेशन अधीक्षक के खिलाफ मारपीट करने का आरोप लगाते हुए जीआरपी को तहरीर दी। एसपी रेल वैभव कृष्ण ने बताया कि गार्ड श्रीकृष्ण के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर हिरासत में ले लिया गया था, देर रात में दोनों पक्षों के बीच समझौता हो गया है। इसके बाद गार्ड को छोड़ दिया गया।

chat bot
आपका साथी