अनुदान फार्म नहीं भरा तो गैस कनेक्शन हो जाएगा रद

मुरादाबाद : रसोई गैस पर सब्सिडी चाहने वालों के आजकल फार्म भरे जा रहे हैं, मगर जो लोग सब्सिडी की चा

By Edited By: Publish:Sat, 20 Dec 2014 01:10 AM (IST) Updated:Sat, 20 Dec 2014 01:10 AM (IST)
अनुदान फार्म नहीं भरा तो गैस कनेक्शन हो जाएगा रद

मुरादाबाद :

रसोई गैस पर सब्सिडी चाहने वालों के आजकल फार्म भरे जा रहे हैं, मगर जो लोग सब्सिडी की चाह नहीं रखते उनको इसके लिए अलग से फार्म भरना होगा। अगर दोनों में से कोई भी फार्म नहीं भरा तो अप्रैल में आपका गैस कनेक्शन निरस्त कर दिया जाएगा।

दरअसल तेल कंपनियां गैस सब्सिडी फार्म के बहाने फर्जी कनेक्शन भी जांच रही है। इसलिए हर उपभोक्ता को फार्म भरना होगा। 31 मार्च तक फार्म जमा नहीं करने वाले उपभोक्ताओं का गैस कनेक्शन निरस्त हो जाएगा। वैसे सरकार संपन्न लोगों से रसोई गैस पर अनुदान न लेने की अपील भी कर चुकी है। उससे कितने लोग प्रभावित हुए। ताजा कवायद के बाद उसका भी पता चल जाएगा।

जिला पूर्ति अधिकारी बीके सिंह ने बताया कि गैस एजेंसी संचालकों को आदेश दिया है कि उपभोक्ताओं को इस दिशा में जागरूक किया जाए।

chat bot
आपका साथी