खाली भूखंडों केकूड़े ने जीना किया मुहाल

मुरादाबाद ।गंदगी को लेकर अभी तक नगर निगम में शिकायतों के बाद भी उनकी सुनवाई नहीं हो रही थी, लेकिन मं

By Edited By: Publish:Wed, 26 Nov 2014 12:59 AM (IST) Updated:Wed, 26 Nov 2014 12:59 AM (IST)
खाली भूखंडों केकूड़े ने जीना किया मुहाल

मुरादाबाद ।गंदगी को लेकर अभी तक नगर निगम में शिकायतों के बाद भी उनकी सुनवाई नहीं हो रही थी, लेकिन मंगलवार को दैनिक जागरण कार्यालय में गंदगी से परेशान लोगों की समस्या एक कॉल पर सुनी गई। नगर आयुक्त संजय कुमार सिंह ने समस्याओं को सुना और सफाई कराने का आश्वासन भी दिया। नाली साफ न होने, कूड़ा न उठने, कूड़ेदान नहीं होने व खाली भूखंड में कूड़ा फेंकने व सड़क पर झाड़ू न लगने को लेकर ढेरों कॉल आई। इनमें से कुछ मुख्य समस्याएं-

सवाल-सूर्य नगर की गली नंबर-3 में कूड़ेदान नहीं है। 14 साल से खाली भूखंड में पूरा मुहल्ला कूड़ा डालता है। कुछ करिए सर। गिरीराज, लाइनपार

जवाब-भूखंड को बहुत दिन तक खाली नहीं छोड़ सकते, इसकी नियमावली देखकर भूखंड स्वामी को नोटिस देंगे।

सवाल-सीएल गुप्ता स्कूल के पीछे जी ब्लाक में नालियों की सफाई नहीं होती। चारों और गंदगी है। डॉ.राजेंद्र शर्मा, रामगंगा विहार, जी ब्लाक

जवाब-क्षेत्र के सफाई निरीक्षक को समस्या बताएंगे, निश्चित सफाई होगी।

सवाल-नाली की सफाई करने कोई नहीं आता जबकि सड़क की सफाई खुद कराते हैं। संजय धवन, दीन दयाल नगर

जवाब- आपके बताए फोन नंबर पर सफाई निरीक्षक संपर्क करके सफाई कराने पहुंचेंगे।

सवाल-विश्नोई जनरल स्टोर के सामने महीने भर में एक बार सफाई होती है। मीनाक्षी, गायत्री नगर

जवाब-गली में नालियों की सफाई कराई जाएगी।

सवाल-गली नंबर 18-बी में बहुत गंदगी रहती है। इफ्तखार अली, करूला

जवाब-समस्या नोट कर ली है, क्षेत्र के सफाई निरीक्षक को भेजा जाएगा।

सवाल-वेव भवन, नालापार में सड़क व नाली टूटी होने से घर के सामने पानी भर जाता है। शाहना परवीन, कोठीवाल नगर

जवाब-क्षेत्र में नाली व सड़क का निर्माण कराया जाएगा।

सवाल-मकान नंबर 786 के पास रैंप बने होने से नाली चोक हैं। रैंप तुड़वाकर नाली साफ कराईए। त्रिलोक, लाजपतनगर

जवाब-इसका निरीक्षण करने के बाद नाली की सफाई कराई जाएगी।

सवाल-कुंवर सिनेमा वालों की कोठी के सामने नाली बंद पड़ी है। योगेश, रामगंगा विहार

जवाब-समस्या नोट कर ली है, क्षेत्र के सफाई निरीक्षक को भेजा जाएगा।

सवाल-सुमनलता स्कूल के पास पुलिया टूटने से खाली भूखंडों में पानी भर रहा है। लालता प्रसाद, प्रीत विहार

जवाब-संबंधित अधिकारी को मौके पर भेजेंगे, समस्या का निस्तारण होगा।

सवाल-कैलसा रोड सकलैनी बाजार में नाली में गंदगी बहुत है, ग्राम प्रधान ध्यान नहीं देते। मुजामुद्दीन, पाकबड़ा

जवाब-पाकबड़ा मेरे सीमा क्षेत्र से बाहर है, फिर भी समस्या नोट कर ली है।

सवाल-ग्राम प्रधान सफाई नहीं कराते, गंदगी से संक्रामक रोग फैल सकते हैं। मुहम्मद तौकीर, अगवानपुर

जवाब-महानगर क्षेत्र से बाहर की समस्या है, फिर भी समस्या नोट कर ली है।

सवाल-हनुमान मूर्ति वाईपास के नीचे जाने वाले रास्ते पर कूड़ा नहीं उठता। सुनील सिंह, इंद्रा कालोनी

जवाब-मैं यहां पर खुद निरीक्षण करने आऊंगा।

सवाल-केजीके कालेज के यूनियन हाल के पीछे एक महीने पहले नाली से कीचड़ निकालने के बाद सड़क पड़ी है। आनंद कुमार शर्मा, लाइनपार

जवाब-यह सफाई कर्मियों की लापरवाही है, इसे दिखवाएंगे।

सवाल-सर्वोदय पार्क फेस-दो में सी-1 से सी-24 तक सड़क नहीं बनी, रैंप बने होने से नालियां चोक हैं। इंद्रा शाह, दीनदयाल नगर

जवाब-आपने जो फोन नंबर बताया है वहां जाकर मेरे विभाग के कर्मी संपर्क करेंगे।

सवाल-भदौड़ा में कूड़ेदान नहीं रखा है। जहां-तहां कूड़ा पड़ा रहता है। राजीव गुप्ता, डबल फाटक

जवाब-जहां-जहां कूड़ेदान रखने की आवश्यकता है, उन जगहों को चिन्हित करके मुझे बताएं।

chat bot
आपका साथी