कोर्ट में आए निर्यातक की दिल का दौरा पड़ने से मौत

मुरादाबाद। न्यायालय में मुकदमें की पैरवी के लिए आए निर्यातक का दिल का दौरा पड़ गया। उन्हें अस्पताल पह

By Edited By: Publish:Wed, 26 Nov 2014 12:58 AM (IST) Updated:Wed, 26 Nov 2014 12:58 AM (IST)
कोर्ट में आए निर्यातक की दिल का दौरा पड़ने से मौत

मुरादाबाद। न्यायालय में मुकदमें की पैरवी के लिए आए निर्यातक का दिल का दौरा पड़ गया। उन्हें अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

नागफनी थानाक्षेत्र के किसरौल निवासी याकूब चौधरी पुराने निर्यातक थे। मंगलवार को वे अदालत में अपनी पुत्र वधु द्वारा दर्ज कराए गए मुकदमें की पैरवी के सिलसिले में आए थे। परिजनों के मुताबिक आठ वर्ष पहले बेटे मुईन का निकाह एकता विहार की रहने वाली शाहिन के साथ हुआ था। उनके दो बच्चे भी है। शाहिन ने पूरे परिवार पर दहेज और घरेलू ¨हसा का मामला दर्ज करा रखा था। कई मामलों में समझौता हो चुका था। निर्यातक याकूब की मौत पर मुरादाबाद हैंडीक्राफ्‌र्ट्स एक्सपो‌र्ट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष मुहम्मद अव्वास, सचिव अजय गुप्ता, नजमुल इस्लाम, परवेज आलम, सतपाल, तनवीर वारी, नावेद उर रहमान ने शोक जताया है।

chat bot
आपका साथी