ट्रेन से गिरने वाले अब नहीं रहेंगे अज्ञात

मुरादाबाद । ट्रेन से गिरने वाले मृत यात्रियों की जानकारी अब जीआरपी द्वारा शुरू की गई वेबसाइट 'मिस पर

By Edited By: Publish:Sat, 22 Nov 2014 12:30 AM (IST) Updated:Sat, 22 Nov 2014 12:30 AM (IST)
ट्रेन से गिरने वाले अब नहीं रहेंगे अज्ञात

मुरादाबाद । ट्रेन से गिरने वाले मृत यात्रियों की जानकारी अब जीआरपी द्वारा शुरू की गई वेबसाइट 'मिस पर्सन' सेवा पर मौजूद रहेगी। इस सेवा के शुरू होने से ट्रेन से गिरने वाला व्यक्ति अज्ञात नहीं रहेगा। वेबसाइट पर अज्ञात लोगों के बारे में पूरी जानकारी मिलेगी।

मुरादाबाद रेल मंडल में प्रत्येक माह रेल लाइन के किनारे ट्रेन से गिरकर 10 यात्रियों की मौत होती है। जीआरपी या सिविल पुलिस शव को बरामद कर पोस्टमार्टम कराती है। शिनाख्त के लिए 72 घंटे तक इंतजार किया जाता है। जब कोई परिजन नहीं पहुंचता है तो शव का अंतिम संस्कार कर दिया जाता है। जीआरपी ने अज्ञात मृत यात्रियों का संदेश परिजन पहुंचने के लिए 'उत्तर प्रदेश जीआरपी मिस पर्सन' वेब साइट शुरू की। जीआरपी मृतक यात्रियों का फोटो वेबसाइट पर डालेगी। इंटरनेट पर उत्तर प्रदेश जीआरपी मिस पर्सन सर्च कर कई भी व्यक्ति ट्रेन से गिरकर मरने वालों की फोटो देख सकता है। इस वेबसाइट पर संबंधित व्यक्ति के ट्रेन से गिरने की तिथि, पोस्टमार्टम करने वाले जीआरपी थाने का नाम, मृतक से मिले सामान की जानकारी भी रहेगी। शिनाख्त होने के बाद परिजन संबंधित जीआरपी थाने में पहुंचकर मृतक परिजन से संबंधित कपड़ा सामान लिया जा सकता है। जीआरपी सीओ राजन त्यागी ने बताया कि मंडल भर के सभी थाने से अज्ञात मृतक की फोटो प्रत्येक माह एसपी रेल कार्यालय भेजी जाती है। उक्त फोटो को वेबसाइट पर डाल दिया जाता है।

chat bot
आपका साथी