लखनऊ मेल में महिला से बदमाश ने छीना पर्स

By Edited By: Publish:Mon, 25 Aug 2014 10:07 PM (IST) Updated:Mon, 25 Aug 2014 10:07 PM (IST)
लखनऊ मेल में महिला  से बदमाश ने छीना पर्स

मुरादाबाद। जीआरपी के तमाम प्रयासों के बावजूद ट्रेनों में आपराधिक वारदातें रुकने का नाम नहीं ले रही हैं। लखनऊ मेल में महिला से पर्स छीन कर बदमाश भाग निकला। मुरादाबाद में रेलवे पुलिस पहुंची मगर महिला ने कहा वह दिल्ली में मुकदमा दर्ज कराएगी।

लखनऊ से नई दिल्ली जाने वाली लखनऊ मेल के स्लीपर कोच संख्या एस नौ की बर्थ संख्या 49 पर मीरा शाही निवासी इंद्रापुरम लखनऊ सफर कर रही थीं। शनिवार की देर रात शाहजहांपुर से ट्रेन चलने वाली थी कि अज्ञात बदमाशों ने धावा बोल दिया और मीरा शाही का पर्स छीन कर भाग निकले। शोर मचाने के बाद भी टीटीई व ट्रेन में सुरक्षा को तैनात कर्मचारी नहीं पहुंचे। बरेली आने से पहले आरपीएफ के जवान कोच में पहुंचे। पीड़िता ने जवानों को बताया कि पर्स में दो हजार रुपये, एटीएम कार्ड, मोबाइल आदि था। ट्रेन मुरादाबाद पहुंचने पर रेलवे पुलिस ने महिला से संपर्क किया। जीआरपी ने तहरीर मांगी लेकिन मीरा ने कहा कि वह नई दिल्ली पहुंच कर मुकदमा दर्ज कराएंगी। सीओ जीआरपी राजन त्यागी ने बताया कि लखनऊ मेल की घटना मुरादाबाद जीआरपी क्षेत्र से बाहर की है, इसके बाद भी मुरादाबाद में पुलिस ने जाकर पूछताछ की है। जीआरपी के सक्रिय होने के बाद ट्रेनों में घटनाएं कम हुई है।

chat bot
आपका साथी