जेल में खूनी संघर्ष की जांच ठंडे बस्ते में

By Edited By: Publish:Wed, 20 Aug 2014 10:11 PM (IST) Updated:Wed, 20 Aug 2014 10:11 PM (IST)
जेल में खूनी संघर्ष की जांच ठंडे बस्ते में

मुरादाबाद : जेल में हुए खूनी संघर्ष को जेल प्रशासन पूरी तरह से भूल गया है। वहीं पुलिस ने भी इस मामले की तफ्तीश ठंडे बस्ते में डाल दी है। पुलिस के ढीले रवैये से जेल में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं। वहीं अधिकारी भी कार्रवाई न होने से खुश हैं। एडीजी जेल ने बताया कि गोपनीय जांच हो रही है। रिपोर्ट आने पर कार्रवाई की जाएगी।

बीस दिन पहले जेल में घंटी बजाने को लेकर खूनी संघर्ष हुआ था। जेलर की तहरीर पर सिविल लाइंस थाने में हिस्ट्रीशीटर मुल्ला आसिम, राहुल त्यागी, संजीव निरंजीव तथा एक अन्य के नाम रिपोर्ट दर्ज की गई थी। मामले की जांच तत्कालीन रेल चौकी इंचार्ज राधेश्याम को सौंपी गई थी। राधेश्याम ने जांच शुरू की, जेल में मौका मुआयना किया, तीन अधिकारियों के बयान दर्ज किए, मामला आगे बढ़ता इससे पहले ही उनका तबादला मुगलपुरा थाने हो गया। उनके स्थान पर आए धीरज सिंह सोलंकी ने मामले में अभी तक जांच शुरू नहीं की है। वहीं जेल में हुए इस खूनी संघर्ष की जांच एडीजी जेल ने अपनी टीम से कराने के लिए कहा था। घटना के बीस दिन बाद तक जेल में एडीजी की टीम नहीं पहुंच सकी है। एडीजी जेल जगमोहन यादव ने बताया कि मामले की गोपनीय जांच की जा रही है। रिपोर्ट आने पर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी