हाईटेंशन लाइन के करंट से चार झुलसे

By Edited By: Publish:Sun, 27 Jul 2014 12:35 AM (IST) Updated:Sun, 27 Jul 2014 12:35 AM (IST)
हाईटेंशन लाइन के करंट से चार झुलसे

मुरादाबाद। हाईटेंशन लाइन का करंट गाव में दौड़ ने पर दो महिलाओं समेत चार झुलस गए और लाखों रुपये के विद्युत उपकरण फुंक गए।

सुरजननगर क्षेत्र के गाव शेरपुर पट्टी तालामुर में शनिवार सुवह आठ बजे अचानक गाव की विद्युत लाइन में हाईटेंशन लाइन का करंट दौड़ गया। इसमें गाव के धर्मपाल की बेटी सरिता, महिपाल की पुत्री रिंकी देवी, सुरेश की पत्‍‌नी विमला देवी, राजेन्द्र पत्‍‌नी कांता देवी झुलस गई। उन्हें उपचार के लिए नर्सिगहोम में भर्ती कराया गया है। वहीं कई घरों में कूलर, पंखे, फ्रिज, पानी मोटर, टीबी, इंवेटर, स्टेपलाइजर आदि फुंक गए। इसकी सूचना प्रधान रामदास ने विद्युत विभाग को दी। सूचना के बाद कोई विद्युत विभाग कर्मचारी गाव नहीं पहुंचा। ग्रामीणों का कहना है कि लम्बे समय विद्युत लाइन जर्जर है। विद्युत विभाग के अफसरों से कई बार जर्जर तारो बदलवाने की माग की मगर कोई सुनवाई नहीं हुई। उन्होंने रोष जताते हुए कहा कि यदि समय से जर्जर तार बदल दिए जाते तो हादसा नहीं होता। उन्होंने कहा कि बिजली विभाग की लापरवाही से कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। ग्रामीणों ने चेताया कि यदि शीघ्र ही जर्जर तार नहीं बदले गए तो धरना प्रदर्शन के लिए बाध्य होना पड़ेगा।

chat bot
आपका साथी