राष्ट्रपति के इंतजार में खुली रहेगी रेलवे क्रासिंग

By Edited By: Publish:Sun, 25 Aug 2013 12:37 AM (IST) Updated:Sun, 25 Aug 2013 12:38 AM (IST)
राष्ट्रपति के इंतजार में खुली रहेगी रेलवे क्रासिंग

मुरादाबाद। देहरादून जाने के दौरान राष्ट्रपति के कारवां के इंतजार में रेलवे क्रासिंग खुली रहेगी। उस वक्त गुजरने वाली ट्रेन पहले ही रोक दी जाएगी। वहीं सुरक्षा व्यवस्था आरपीएफ के हवाले रहेगी। याद रहे कि सोमवार को राष्ट्रपति डा. प्रणव मुखर्जी देहरादून स्थित इंजीनियरिंग कालेज में आयोजित एक समारोह में भाग लेंगे। हर्रावाला से देहरादून के बीच राष्ट्रपति का कारवां सड़क मार्ग से गुजरेगा। इस दौरान पड़ने वाली रेलवे क्रासिंग पर सुरक्षा व्यवस्था की कमान आरपीएफ संभालेगी। आरपीएफ कमांडेंट ने मातहत अफसरों को निर्देश जारी करते हुए कहा है कि राष्ट्रपति का कारवां गुजरने के दौरान रेलवे क्रासिंग का गेट बंद नहीं किया जाएगा, इस दौरान अगर किसी ट्रेन का आवागमन होता है तो उसे क्रासिंग से पूर्व ही रोक दिया जाए। रेलवे क्रासिंग पर बड़ी संख्या में आरपीएफ जवानों की तैनाती के आदेश जारी किए गए हैं।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

chat bot
आपका साथी