16 वर्ष बाद लापता पुत्र जोगी के वेश में पहुंचा घर

जागरण संवाददाता अदलहाट (मीरजापुर) थाना क्षेत्र के डेहरी ग्राम में गुरुवार को एक जोगी वे

By JagranEdited By: Publish:Thu, 15 Oct 2020 06:52 PM (IST) Updated:Thu, 15 Oct 2020 06:52 PM (IST)
16 वर्ष बाद लापता पुत्र जोगी के वेश में पहुंचा घर
16 वर्ष बाद लापता पुत्र जोगी के वेश में पहुंचा घर

जागरण संवाददाता, अदलहाट (मीरजापुर) : थाना क्षेत्र के डेहरी ग्राम में गुरुवार को एक जोगी वेशधारी पहुंचा। जोगी ने अपने को रामधनी विश्वकर्मा का बेटा बताया तो वहां उसे देखने वालों की भीड़ लग गई। हालांकि रामधनी विश्वकर्मा के 16 वर्षीय पुत्र की वर्ष 2004 में फत्तेपुर गांव के पास सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो गई थी।

जोगी के पहुंचने पर रामधनी ने उसे भिक्षा दिया। तत्पश्चात जोगी ने दक्षिणा की मांग की तो 10 रुपया दक्षिणा के रूप में दिया। जोगी पड़ोस में जाकर फूट-फूट कर रोने लगा। कहा कि बाबू हमें नहीं पहचान रहे हैं, हम छोटू हैं। रामधनी भी वहां पहुंचे और जोगी से सिर से पगड़ी उतार कर दिखाने को कहा। इस पर जोगी ने मना कर दिया। रामधनी का कहना था कि छोटू का चेहरा मिल रहा है, लेकिन उसके सिर में घाव का निशान था। जोगी चार भाई होने एवं गांव वालों को पहचानने की बात कर रहा था, लेकिन किसी का नाम नहीं बता पाया। कहा कि गुरु का आदेश अभी नहीं है दोबारा आएंगे तो सारी बात बताएंगे। इस बात की जानकारी होने पर पुलिस भी गांव में पहुंच गई थी।

chat bot
आपका साथी