टूटे फर्श व सीलन भरे होटल में क्या आप रूकना पसंद करेंगे

पर्यटन आवास में टूटे फर्श सीलन सीपेज और गंदगी देख मंडलायुक्त

By JagranEdited By: Publish:Fri, 15 Jan 2021 07:31 PM (IST) Updated:Fri, 15 Jan 2021 07:31 PM (IST)
टूटे फर्श व सीलन भरे होटल में क्या आप रूकना पसंद करेंगे
टूटे फर्श व सीलन भरे होटल में क्या आप रूकना पसंद करेंगे

जागरण संवाददाता, मीरजापुर : पर्यटन आवास में टूटे फर्श, सीलन, सीपेज और गंदगी देख मंडलायुक्त प्रीति शुक्ला शुक्रवार को काफी नाराज दिखीं। सवाल उठाया कि ऐसे होटल में क्या आप रूकना पसंद करेंगे ? ऐसे में पर्यटकों से कैसे उम्मीद करते हैं कि वह ऐसे होटल में रूकेंगे ? उन्होंने यह पुतलीघर शास्त्री पुल के पास स्थित राही पर्यटक आवास गृह (होटल जान्हवी) के निरीक्षण के दौरान प्रोजेक्ट मैनेजर रविद्र नाथ से पूछा। एक करोड़ तीन लाख रुपये की लागत से पर्यटक गृह के उच्चीकरण और सुंदरीकरण के कार्य में खामियां मिलने पर उन्होंने कड़ी नाराजगी जताई। इस दौरान कार्यदायी संस्था सीएंडडीएस के प्रोजेक्ट मैनेजर रविद्र नाथ को कमियां जल्द ठीक कराने का निर्देश दिया। साथ ही भवन में सीपेज के साथ ही सीढ़ी पर टाइल्स उखड़ी मिली तो किचन में गंदगी देख होटल मैनेजर को सख्त हिदायत दी।

मुख्य गेट से होटल गेट तक इंटरलाकिग का कार्य तीन दिन में कराने का निर्देश दिया। आयुक्त द्वारा होटल के प्रत्येक कमरों में भ्रमण कर देखा तो गंदगी मिलने पर नाराजगी जताते हुए सभी कक्ष, शौचालय सहित पूरे होटल को साफ-सुथरा बनाने का निर्देश दिया। इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी अविनाश सिंह, संयुक्त विकास आयुक्त नवनीत कुमार, सहायक पर्यटन अधिकारी नवीन सिंह आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी